ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में बूथों पर कम दिख रहे वोटर, सरपंच चुनाव की तुलना में नहीं दिखा उत्साह - second phase of panchayat election

भीलवाड़ा जिले में पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत जिले की चार पंचायत समिति क्षेत्रों में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए मतदान हो रहा है. पिछले माह हुए सरपंच चुनाव की तुलना में मतदाताओं में उत्साह कम नजर आ रहा है. वहीं, कई जगह बूथ खाली नजर आ रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ मतदान हो रहा है.

Less voters in panchayat elections
पंचायत चुनाव में कम दिखे वाेटर
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 3:18 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 3:51 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत जिले की 4 पंचायत समिति क्षेत्र में 68 पंचायत समिति सदस्य और 8 जिला परिषद सदस्य पद के लिए मतदान हो रहा है. पिछले माह हुए सरपंच के चुनाव में मतदान की तुलना में इस बार पंचायत राज चुनाव में मतदाताओं में उत्साह काफी कम नजर आ रहा है.

भीलवाड़ा में पंचायत चुनाव

ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा जिले की हुरडा पंचायत समिति के कानियां ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र की स्थिति जानने के लिए पहुंची और हालात का जायजा लिया. यहां मतदाताओं में उत्साह कम नजर आया. मतदान केंद्र के बाहर सेनिटाइजेशन व थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मतदाताओं को मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए सफेद गोले भी बनाए हैं जिससे कोरोना संक्रमण न फैल सके.

यह भी पढ़ें: पंचायत राज चुनाव: दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, बूथों पर लगी कतार

मतदान केंद्र के अंदर कोरोना गाइडलाइन की जिम्मेदारी संभाल रहे ग्राम पंचायत के सचिव विष्णु शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जिला निर्वाचन विभाग ने मतदान केंद्र के अंदर जो गाइडलाइन की पालना का निर्देश दिया है, उसके अनुरूप मतदान हो रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए बूथ पर जमीन में सफेद गोले भी बनाए गए हैं. यहां तक कि मतदान केंद्र के बाहर गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग होने के बाद ही मतदाता को केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है. हमारा उद्देश्य है कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान का संपन्न हो.

एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का किया गया निरीक्षण

पंचायत राज चुनाव के द्वितीय चरण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक ने शुक्रवार को एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. जहां मतदान केंद्रों पर तैनात अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाते हुए ही मतदान संपन्न करवाने के निर्देश दिए.

Inspection of polling stations
मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

पंचायत राज चुनाव के द्वितीय चरण के तहत भीलवाड़ा जिले की चार पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए आज मतदान हो रहा है. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक परमेश्वर लाल ने भीलवाड़ा जिले कि चारों पंचायत समिति क्षेत्र में 2 दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. पर्यवेक्षक परमेश्वर लाल ने शाहपुरा पंचायत समिति के शाहपुरा, अरणीय, अरवड, कोठिया, कोटडी व हुरडा पंचायत समिति के हुरड़ा, आगूचा, कासोरिया व डाबला सहित दो दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

इस दौरान मतदान केंद्र पर तैनात चुनाव अधिकारी व पुलिस कर्मियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के निर्देश भी दिए. हुरड़ा पंचायत समिति के कोटड़ी मतदान केंद्र से बाहर आ रहे मतदाता बालूराम जाट से भी चुनाव पर्यवेक्षक ने बात की. उनसे पूछा कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हुई.

भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत जिले की 4 पंचायत समिति क्षेत्र में 68 पंचायत समिति सदस्य और 8 जिला परिषद सदस्य पद के लिए मतदान हो रहा है. पिछले माह हुए सरपंच के चुनाव में मतदान की तुलना में इस बार पंचायत राज चुनाव में मतदाताओं में उत्साह काफी कम नजर आ रहा है.

भीलवाड़ा में पंचायत चुनाव

ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा जिले की हुरडा पंचायत समिति के कानियां ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र की स्थिति जानने के लिए पहुंची और हालात का जायजा लिया. यहां मतदाताओं में उत्साह कम नजर आया. मतदान केंद्र के बाहर सेनिटाइजेशन व थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मतदाताओं को मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए सफेद गोले भी बनाए हैं जिससे कोरोना संक्रमण न फैल सके.

यह भी पढ़ें: पंचायत राज चुनाव: दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, बूथों पर लगी कतार

मतदान केंद्र के अंदर कोरोना गाइडलाइन की जिम्मेदारी संभाल रहे ग्राम पंचायत के सचिव विष्णु शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जिला निर्वाचन विभाग ने मतदान केंद्र के अंदर जो गाइडलाइन की पालना का निर्देश दिया है, उसके अनुरूप मतदान हो रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए बूथ पर जमीन में सफेद गोले भी बनाए गए हैं. यहां तक कि मतदान केंद्र के बाहर गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग होने के बाद ही मतदाता को केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है. हमारा उद्देश्य है कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान का संपन्न हो.

एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का किया गया निरीक्षण

पंचायत राज चुनाव के द्वितीय चरण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक ने शुक्रवार को एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. जहां मतदान केंद्रों पर तैनात अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाते हुए ही मतदान संपन्न करवाने के निर्देश दिए.

Inspection of polling stations
मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

पंचायत राज चुनाव के द्वितीय चरण के तहत भीलवाड़ा जिले की चार पंचायत समिति क्षेत्र में जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए आज मतदान हो रहा है. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक परमेश्वर लाल ने भीलवाड़ा जिले कि चारों पंचायत समिति क्षेत्र में 2 दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. पर्यवेक्षक परमेश्वर लाल ने शाहपुरा पंचायत समिति के शाहपुरा, अरणीय, अरवड, कोठिया, कोटडी व हुरडा पंचायत समिति के हुरड़ा, आगूचा, कासोरिया व डाबला सहित दो दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.

इस दौरान मतदान केंद्र पर तैनात चुनाव अधिकारी व पुलिस कर्मियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने के निर्देश भी दिए. हुरड़ा पंचायत समिति के कोटड़ी मतदान केंद्र से बाहर आ रहे मतदाता बालूराम जाट से भी चुनाव पर्यवेक्षक ने बात की. उनसे पूछा कि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं हुई.

Last Updated : Nov 27, 2020, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.