भीलवाड़ा. गांव की सरकार चुनने के दूसरे चरण में भीलवाड़ा जिले की 4 पंचायत समितियों में बुधवार को चुनाव होगा. जिसके लिए आज मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र भट्ट की देखरेख में संपन्न हुआ. अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दल अपने-अपने मतदान केद्रों के लिए रवाना हो गए.
वहीं द्वितीय चरण में भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायत और 436 वार्ड में 169 मतदान केंद्र,मांडलगढ़ पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायत और 332 वार्ड में 119 मतदान केंद्र,सहाड़ा पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायत और 276 वार्ड में 88 मतदान केंद्र और करेड़ा पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायत और 276 वार्ड में 106 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
पढ़ें: जयपुर के भैनावास से सरपंच पद के लिए किसी ने नहीं किया नामांकन...ये रहा कारण
वहीं निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि चार पंचायत समितियों की 119 पंचायतों में बुधवार को चुनाव करवाए जाएंगे. इन पंचायतों में सभी मंडल के धाकड़ खेड़ी में पंच और वार्ड सरपंच पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. वहीं मतदान करने के लिए श्रवन मल कुमावत ने कहा कि मतदान करने के लिए आने वाले मतदाता को हम सबसे पहले वोटर आईडी पर उसकी पहचान की जांच करेंगे फिर उसके बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा,इसी के साथ ही हम निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव करवाएंगे.