भीलवाड़ा. जिले में जवाहर फाउंडेशन ने एक अनूठी पहल की है. फाउंडेशन ने कोरोना महामारी के चलते युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए एक करोड़ रुपए का फंड दिया है. जिसका प्रारूप जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को सौंपा है.
जवाहर फाउंडेशन की ओर से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला ने राजस्थान सरकार को कोविड-19 के बचाव के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए अपने समर्थित कंपनी एचईजी लिमिटेड से एक करोड़ रुपए का अनुदान राशि सीएसआर फंड में आरटीजीएस ने जयपुर में जमा कराएं हैं.
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार की और से आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सीएसआर अकाउंट बनाया. जिसके अंतर्गत कोई भी कंपनी या संगठन अगर इस अकाउंट में अपना अनुदान जमा कराती है तो इसका खर्च सीएसआर के अंतर्गत मान्य होगा.
पढ़ें: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 31 पैसे महंगा
इस संदर्भ में पत्र प्रेषित करने आरएसडब्ल्यूएम के बिजनेस हेड अश्वनी मित्तल और एचआर डिपार्टमेंट से पंकज खंडेलवाल ने शनिवार को भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को जमा की गई राशि का विवरण भेंट किया.
मास्क और वैक्सीन है महाकवच..
फाउंडेशन की ओर से अब तक अजमेर और भीलवाड़ा में एक लाख मास्क वितरित किए जा चुके हैं और राजस्थान सरकारकी ओर से वैक्सीनेशन कार्यक्रम बड़े पैमाने पर लागू किया जा रहा है. इसी क्रम में जवाहर फाउंडेशन की तरफ से एक करोड़ रुपए की राशि अजमेर और भीलवाड़ा दोनों स्थानों पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम में इस्तेमाल करने के लिए दिया गया है. जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवाहन पर भामाशाह और उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला ने इस कार्य को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की पुण्य तिथि के अवसर पर समर्पित करने का कार्य किया है. गौरतलब है कि जवाहर फाउंडेशन की स्थापना पंडित जवाहरलाल नेहरू से प्रेरित और नमित है. उनके बताए आदर्शों पर चलने का प्रयास कर रही है.
दूसरी ओर अजमेर जेएलएम अस्पताल में 60 बेड की सुविधा, भीलवाड़ा स्थित अग्रवाल भवन में 100 बेड की ऑक्सीजन पाइप लाइन, गुलाबपुरा में 25 बेड की ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट और हमीरगढ़ में 25 बेड की ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट की स्थापना की जा चुकी है. इसके अलावा नसीराबाद और किशनगढ़ में 30-30 बेड अस्पतालों को देने के लिए प्रस्तावित है.
नीमकाथाना नागरिक परिषद सूरत की ओर की गई मदद
सीकर जिले के नीमकाथाना नागरिक परिषद सूरत की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर , रेगुलेटर, ऑक्सीजन मास्क सहित अन्य सामग्री अग्रवाल विकास ट्रस्ट नीमकाथाना के पास पहुंचा है. ये सामग्री लोगों को निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी.