ETV Bharat / state

अलविदा से पहले भीलवाड़ा में जमकर बरसा बदरा

प्रदेश में मानसून के अलविदा होने से पहले गुरुवार से शुक्रवार रात तक भीलवाड़ा में जमकर मेघ बरसे. जिले में इस बार सबसे ज्यादा बरसात बिजोलिया में 134 मिलीमीटर दर्ज की गई है. मूसलाधार बारिश से क्षेत्र की फसलें चौपट हो गई हैं.

भीलवाड़ा समाचार, bhilwara news, भीलवाड़ा बारिस, bhilwara rain
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 10:38 AM IST

भीलवाड़ा. जिले में मानसून के अलविदा होने से पहले शुक्रवार को दिनभर जमकर मूसलाधार बरसात हुई. जिले में सबसे ज्यादा बरसात बिजोलिया में 134 मिलीमीटर दर्ज की गई है. वहीं जहाजपुर में 130 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. जहाजपुर कस्बे के कई मकानों में भी पानी घुस गया था. वहीं पास ही गुजरने वाली नागदी नदी भी काफी सालों के बाद ऊफान पर रही. भीलवाड़ा में सबसे कम बरसात हुरड़ा में 3 मिलीमीटर दर्ज की गई है.

भीलवाड़ा में जाते-जाते जमकर बरसे मेघ

जिले में मानसून के अलविदा होने से इस बार हुई बरसात से जिले से गुजरने वाली बनास, कोठारी में नाली नदी ऊफान पर बह रही है. बनास नदी का पानी अजमेर, टोंक, जयपुर और दौसा जिले की प्यास बुझाने वाले बिसलपुर बांध में पहुंच रहा है. साथ ही जिले में खरीफ की फसल के रूप में जो किसानों ने मूंग, उड़द और तिल की फसल बो रखी है. जो दलहनी फसलें इस मानसून की बरसात से पूरी तरह चौपट हो गई हैं.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा शहर में रिमझिम बारिश का दौर हुआ शुरू, लोगों को गर्मी से मिली राहत

वहीं इसको लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा शनिवार को दोपहर भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर क्षेत्र के किसानों के साथ प्रदर्शन कर राजस्थान सरकार के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे. उनकी मांग है कि जहाजपुर क्षेत्र में इस बार ज्यादा बरसात होने के कारण किसानों की फसल चौपट हो गई है. इसकी तुरंत गिरदावरी करवाएं, जिससे किसानों को उचित लाभ मिल सके. अब देखना यह होगा सरकार किसानों के लिए क्या सोचती है.

भीलवाड़ा. जिले में मानसून के अलविदा होने से पहले शुक्रवार को दिनभर जमकर मूसलाधार बरसात हुई. जिले में सबसे ज्यादा बरसात बिजोलिया में 134 मिलीमीटर दर्ज की गई है. वहीं जहाजपुर में 130 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. जहाजपुर कस्बे के कई मकानों में भी पानी घुस गया था. वहीं पास ही गुजरने वाली नागदी नदी भी काफी सालों के बाद ऊफान पर रही. भीलवाड़ा में सबसे कम बरसात हुरड़ा में 3 मिलीमीटर दर्ज की गई है.

भीलवाड़ा में जाते-जाते जमकर बरसे मेघ

जिले में मानसून के अलविदा होने से इस बार हुई बरसात से जिले से गुजरने वाली बनास, कोठारी में नाली नदी ऊफान पर बह रही है. बनास नदी का पानी अजमेर, टोंक, जयपुर और दौसा जिले की प्यास बुझाने वाले बिसलपुर बांध में पहुंच रहा है. साथ ही जिले में खरीफ की फसल के रूप में जो किसानों ने मूंग, उड़द और तिल की फसल बो रखी है. जो दलहनी फसलें इस मानसून की बरसात से पूरी तरह चौपट हो गई हैं.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा शहर में रिमझिम बारिश का दौर हुआ शुरू, लोगों को गर्मी से मिली राहत

वहीं इसको लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा शनिवार को दोपहर भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर क्षेत्र के किसानों के साथ प्रदर्शन कर राजस्थान सरकार के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे. उनकी मांग है कि जहाजपुर क्षेत्र में इस बार ज्यादा बरसात होने के कारण किसानों की फसल चौपट हो गई है. इसकी तुरंत गिरदावरी करवाएं, जिससे किसानों को उचित लाभ मिल सके. अब देखना यह होगा सरकार किसानों के लिए क्या सोचती है.

Intro:भीलवाड़ा- प्रदेश में मानसून के अलविदा होने से पहले गुरुवार रात्रि से शुक्रवार रात्रि तक भीलवाड़ा जिले में जमकर मेघ बरसे हैं। जहां जिले में इस बार सबसे ज्यादा बरसात बिजोलिया में 134 मिलीमीटर दर्ज की गई है । मूसलाधार बारिश से क्षेत्र की फसलें चौपट हो गई है।


Body:भीलवाड़ा जिले में मानसून के अलविदा होने से पहले शुक्रवार को दिनभर जमकर मूसलाधार बरसात हुई है । जहां भीलवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा बरसात बिजोलिया में 134 मिलीमीटर दर्ज की गई है ।वही जहाजपुर में 130 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जहां जहाजपुर कस्बे के कई मकानों में भी पानी घुस गया था ।वही पास ही गुजरने वाली नागदी नदी भी काफी वर्षों के बाद उफान पर वही । भीलवाड़ा जिले में सबसे कम बरसात हुरडा में 3 मिलीमीटर दर्ज की गई है। जिले में मानसून के अलविदा होने से इस बार हुई बरसात से जिले से गुजरने वाली बनास, कोठारी ,में नाली नदी उफान पर बह रही है। बनास नदी का पानी टोंक जिले में स्थित अजमेर ,टोंक, जयपुर और दोसा जिले की प्यास बुझाने वाले बिसलपुर बांध में पहुंच रहा है । साथ ही जिले में खरीफ की फसल के रूप में जो किसानों ने मूंग ,उड़द व तिल की फसल बो रखी है जो दलहनी फसलें इन मानसून की बरसात से पूरी तरह चौपट हो गई है। जिसको लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है जहां जहाजपुर से भाजपा विधायक गोपीचंद मीणा शनिवार को दोपहर भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर क्षेत्र के किसानों के साथ प्रदर्शन कर राजस्थान सरकार के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। उनकी मांग है कि जहाजपुर क्षेत्र में इस बार ज्यादा बरसात होने के कारण किसानों की फसल चौपट हो गई है। जिसकी तुरंत गिरदावरी करवाएं जिससे किसानों को उचित लाभ मिल सके।
अब देखना यह होगा सरकार किसानों के लिए क्या सोचती है।

सोमदत्त त्रिपाठी ईटीवी भारत भीलवाड़ा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.