ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, एक युवक व महिला को किया गिरफ्तार

भीलवाड़ा की कोतवाली थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है.

Interstate child trafficking gang in Bhilwara, its two members arrested
अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, एक युवक व महिला को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 7:04 PM IST

भीलवाड़ा. शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय बच्चा चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. गिरोह में शामिल महिला समेत दो जनों को गुजरात के दाहोद से गिरफ्तार किया गया है. यह आरोपी भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से 4 दिन पूर्व 4 साल की बच्ची को चुरा ले गए थे.

कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने पर जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. कोतवाली थाना क्षेत्र में 3 अगस्त को एक व्यक्ति ने 4 साल की बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. हमने विशेष टीम का गठन कर जांच प्रारंभ की, तो अजमेर जिले के सरवाड़ क्षेत्र के बजरंग सिंह व सीकर क्षेत्र की गीता रावत को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को गुजरात राज्य के दाहोद से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में पहुंची बच्चा चोर महिला गैंग सक्रिय, पुलिस पूछताछ में जुटी

आरोपियों के पास पुरानी दिल्ली से चुराई गई बालिका और जोधपुर के जगजोग चौराहे से चुराया बालक मिला. जिनको गुजरात के दाहोद बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया गया. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि चुराए बच्चों से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भीख मंगवाने का काम करते थे. बता दें कि भीलवाड़ा ही नहीं प्रदेश के कई जिलों में ग्रामीण क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय हैं. ऐसे में पुलिस के सामने भी चुनौती थी. पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया.

भीलवाड़ा. शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय बच्चा चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. गिरोह में शामिल महिला समेत दो जनों को गुजरात के दाहोद से गिरफ्तार किया गया है. यह आरोपी भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से 4 दिन पूर्व 4 साल की बच्ची को चुरा ले गए थे.

कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने पर जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. कोतवाली थाना क्षेत्र में 3 अगस्त को एक व्यक्ति ने 4 साल की बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. हमने विशेष टीम का गठन कर जांच प्रारंभ की, तो अजमेर जिले के सरवाड़ क्षेत्र के बजरंग सिंह व सीकर क्षेत्र की गीता रावत को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों को गुजरात राज्य के दाहोद से गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में पहुंची बच्चा चोर महिला गैंग सक्रिय, पुलिस पूछताछ में जुटी

आरोपियों के पास पुरानी दिल्ली से चुराई गई बालिका और जोधपुर के जगजोग चौराहे से चुराया बालक मिला. जिनको गुजरात के दाहोद बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया गया. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि चुराए बच्चों से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भीख मंगवाने का काम करते थे. बता दें कि भीलवाड़ा ही नहीं प्रदेश के कई जिलों में ग्रामीण क्षेत्र में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय हैं. ऐसे में पुलिस के सामने भी चुनौती थी. पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया और बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.