भीलवाड़ा. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू का असर दूसरे दिन भीलवाड़ा में देखने को मिला. जहां शहर के व्यस्ततम बाजार भी सुनसान नजर आए. इस दौरान आमजन को आवश्यक कार्य के अलावा आवाजाही पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कई जगहों पर बैरकेटिंग की है.
इसके साथ ही 300 से अधिक का पुलिस जाप्ता भी शहर के मुख्य चौराहों पर लगाया गया है. जिससे कि असामाजिक तत्वों के घूमने पर रोक लगाई जा सके. इसके अलावा शहर में सूचना केंद्र चौराहा, गोल प्याऊ चौराहा, स्टेशन चौराहा, नगर परिषद चौराहा, कॉलेज चौराहा, बडला चौराहा सहित अन्य सभी चौराहों पर पुलिस तैनात रही. साथ ही आपातकालीन स्थिति में ही लोग घरों से बाहर निकल रहे थे.
पढ़ें: लोकतंत्र की मजबूती में मतदाताओं ने निभाई भागीदारी तो बदले में मिली पौधों की सौगात
पुलिस उपाधीक्षक शहर भंवर रणधीर सिंह ने कहा कि शहर में बढ़ते संक्रमण को लेकर दो दिन का वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है. जिसको लेकर शहर में कई जगहों पर बैरकेटिंग की है. जिससे की आमजन की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके. इसके साथ ही जो बिना काम के घूम रहे हैं. उनके वाहन भी जप्त कर उनके चालान बनाए जा रहे हैं.