ETV Bharat / state

Honey Trap Case Exposed in Bhilwara : पुलिस ने 24 घंटे में 3 को किया गिरफ्तार, मांगे थे 15 लाख रुपये...महिला व अन्य की तलाश जारी

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 10:46 PM IST

राजस्थान में बांसवाड़ा शहर कोतवाली पुलिस ने हनी ट्रैप मामले का (Bhilwara Honey Trap Case) महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. इस प्रकरण में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक महिला सहित अन्य की तलाश की जा रही है.

Bhilwara Honey Trap Case
हनी ट्रैप मामले का खुलासा, तीन गिरफ्तार

बांसवाड़ा. हनी ट्र्रैप के एक मामले में बासवाड़ा पुलिस ने बड़ी कर्रवाई करते हुए (Three Arrested in Bhilwara) तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बुधवार रात करीब 9:15 बजे पूरे मामले की जानकारी दी. इस मामले में बांसवाड़ा शहर के मदारेश्वर निवासी मोहम्मद मंसूरी ने हनी ट्रैप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नबीपुरा निवासी 28 वर्षीय युवक सैयद मोहम्मद तनवीर पुत्र सैयद अब्दुल हमीद को गिरफ्तार किया है.

साथ ही उसके दो साथी नबीपुरा निवासी 26 वर्षीय सैयद मोहम्मद अफजल पुत्र सैयद मोहम्मद हमीद और अयानुद्दीन शेख उर्फ चीकू पुत्र सलाउद्दीन शेख उम्र 24 वर्ष निवासी मिशन कंपाउंड को गिरफ्तार किया है. रतन सिंह चौहान ने बताया कि 5 अप्रैल को कोतवाली में आकर मोहम्मद मंसूरी पुत्र इसाक मंसूरी ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें मीनल दुबे निवासी रतलाम, तनवीर अफजल और शरीफ के साथ अन्य लोगों के नाम थे. इसमें रिपोर्ट में बताया कि मीनल दुबे 9 मार्च को उसकी दुकान पर आई थी. ऑनलाइन पेमेंट करने के बहाने उसका नंबर ले लिया और किसी कारण पेमेंट नहीं हो सका.

पढ़ें : Honeytrap case exposed in Jaipur: पुलिस ने 20 लाख की डिमांड करने वाली युवती को भेजा जेल

उस दिन शाम को पीड़ित और मीनल दोनों की फोन पर बात भी हुई. अगले दिन 10 मार्च को पीड़ित मोहम्मद मंसूरी उदयपुर जा रहा था तो मीनल ने भी उसके साथ जाने की बात की. इस तरह मीनल और मोहम्मद मंसूरी अपने मित्र की कार से उदयपुर पहुंचे. यहां पर दोनों करीब रात्रि में 12:00 बजे पहुंचे थे. इस पर मीनल ने मंसूरी को अपने घर चलने का न्योता दिया और वे घर पहुंचते उससे पहले ही मीनल ने किसी को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी.

मीनल के घर में मारपीट कर अश्लील वीडियो बनाया : पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार वह मीनल के घर पहुंच गया. वह बैठा ही था कि तभी अन्य आरोपी भी उसके घर पहुंच गए और उसके साथ जबरदस्त तरीके से मारपीट की. इसके बाद उसके और मीनल के अश्लील वीडियो (Honey Trap Case Exposed in Bhilwara) बनाए गए और मौके पर ही 15 लाख रुपये की मांग कर दी गई कि यदि वह देगा तो उसको छोड़ देंगे.

10 दिन में पीड़ित ने दे दिए 7 लाख रुपये : पीड़ित ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि उस घटना के बाद उसने अगले 10 दिन में आरोपियों को 7 लाख रुपये अदा कर दिए. उसने पुलिस को 7 लाख 8 हजार रुपये देने के सबूत भी दिए हैं. आगे से उसने रुपये देने से इंकार कर दिया और कहा कि इससे ज्यादा और रुपये देने की औकात नहीं है. जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी और किडनैप करने की बात कही गई, तब उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पढ़ें : Honey Trap in Jaipur: दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर मांगे 18 लाख रुपए, 3 लाख नकद और चेक के साथ महिला गिरफ्तार

बांसवाड़ा. हनी ट्र्रैप के एक मामले में बासवाड़ा पुलिस ने बड़ी कर्रवाई करते हुए (Three Arrested in Bhilwara) तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान ने बुधवार रात करीब 9:15 बजे पूरे मामले की जानकारी दी. इस मामले में बांसवाड़ा शहर के मदारेश्वर निवासी मोहम्मद मंसूरी ने हनी ट्रैप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नबीपुरा निवासी 28 वर्षीय युवक सैयद मोहम्मद तनवीर पुत्र सैयद अब्दुल हमीद को गिरफ्तार किया है.

साथ ही उसके दो साथी नबीपुरा निवासी 26 वर्षीय सैयद मोहम्मद अफजल पुत्र सैयद मोहम्मद हमीद और अयानुद्दीन शेख उर्फ चीकू पुत्र सलाउद्दीन शेख उम्र 24 वर्ष निवासी मिशन कंपाउंड को गिरफ्तार किया है. रतन सिंह चौहान ने बताया कि 5 अप्रैल को कोतवाली में आकर मोहम्मद मंसूरी पुत्र इसाक मंसूरी ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें मीनल दुबे निवासी रतलाम, तनवीर अफजल और शरीफ के साथ अन्य लोगों के नाम थे. इसमें रिपोर्ट में बताया कि मीनल दुबे 9 मार्च को उसकी दुकान पर आई थी. ऑनलाइन पेमेंट करने के बहाने उसका नंबर ले लिया और किसी कारण पेमेंट नहीं हो सका.

पढ़ें : Honeytrap case exposed in Jaipur: पुलिस ने 20 लाख की डिमांड करने वाली युवती को भेजा जेल

उस दिन शाम को पीड़ित और मीनल दोनों की फोन पर बात भी हुई. अगले दिन 10 मार्च को पीड़ित मोहम्मद मंसूरी उदयपुर जा रहा था तो मीनल ने भी उसके साथ जाने की बात की. इस तरह मीनल और मोहम्मद मंसूरी अपने मित्र की कार से उदयपुर पहुंचे. यहां पर दोनों करीब रात्रि में 12:00 बजे पहुंचे थे. इस पर मीनल ने मंसूरी को अपने घर चलने का न्योता दिया और वे घर पहुंचते उससे पहले ही मीनल ने किसी को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी.

मीनल के घर में मारपीट कर अश्लील वीडियो बनाया : पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार वह मीनल के घर पहुंच गया. वह बैठा ही था कि तभी अन्य आरोपी भी उसके घर पहुंच गए और उसके साथ जबरदस्त तरीके से मारपीट की. इसके बाद उसके और मीनल के अश्लील वीडियो (Honey Trap Case Exposed in Bhilwara) बनाए गए और मौके पर ही 15 लाख रुपये की मांग कर दी गई कि यदि वह देगा तो उसको छोड़ देंगे.

10 दिन में पीड़ित ने दे दिए 7 लाख रुपये : पीड़ित ने रिपोर्ट में यह भी बताया कि उस घटना के बाद उसने अगले 10 दिन में आरोपियों को 7 लाख रुपये अदा कर दिए. उसने पुलिस को 7 लाख 8 हजार रुपये देने के सबूत भी दिए हैं. आगे से उसने रुपये देने से इंकार कर दिया और कहा कि इससे ज्यादा और रुपये देने की औकात नहीं है. जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी और किडनैप करने की बात कही गई, तब उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पढ़ें : Honey Trap in Jaipur: दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर मांगे 18 लाख रुपए, 3 लाख नकद और चेक के साथ महिला गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.