भीलवाड़ा. जिले के गंगापुर कस्बे की पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल उदय लाल जीनगर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेत रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी हेड कांस्टेबल FIR लगाने के एवज में पीड़ित से ये राशि ली थी. फिलहाल, एसीबी ने हेड कांस्टेबल उदय लाल के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
भीलवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौभाग सिंह ने बताया कि गंगापुर के अमर सिंह ने एक शिकायत दर्ज कराई, कि उसके परिवार वालों के विरुद्ध गंगापुर थाने में एक मुकदमा दर्ज हुआ है. जिसकी जांच गंगापुर कस्बे के चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल उदय लाल के पास है. मुकदमे में मुलजिम कम करने और एफआर लगाने की एवज में हेड कांस्टेबल ने रिश्वत की मांग की है. जिस पर परिवादी अमर सिंह से 3500 रुपये पहले प्राप्त कर लिए हैं.
ऐसे में भीलवाड़ा एसीबी ने सत्यता की जांच करवाने पर बुधवार को परिवादी अमर सिंह को गंगापुर पुलिस चौकी के दीवान उदयलाल के पास 5000 रुपए देकर भेजा. जहां, परिवादी से हेड कांस्टेबल उदयलाल ने 5000 रुपए की रिश्वत लेने पर इशारा पाकर एसीबी टीम ने हेड कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, साथ ही एएसपी सौभाग सिंह ने कहा कि परिवादी से पहले ही 3500 पहले प्राप्त कर लिए हैं. एसीबी द्वारा हेड कांस्टेबल उदय लाल के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी की कार्रवाई के दौरान एसीबी के सीआई हनुमान सिंह, हेड कांस्टेबल रामपाल, नेमीचंद, जयंत मौजूद रहे.