ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस जारी करने का अधिकार ही नहीं, वो नोटिस ही अवैध : पूर्व मुख्य सचेतक - rajasthan politics

राजस्थान में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच 19 विधायकों को नोटिस देने के मामले को लेकर पूर्व मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस जारी करने का अधिकार ही नहीं है. वो नोटिस ही अवैध है. यह व्हिप का उल्लंघन नहीं है क्योंकि व्हिप विधानसभा के अंदर ही जारी होता है.

bhilwara news, rajasthan news, hindi news
विधायकों को जारी नोटिस पर पूर्व मुख्य सचेतक का बयान
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 1:15 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच पूर्व मुख्य सचेतक और भाजपा के वरिष्ठ राजनेता कालू लाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भी मुख्य सचेतक रहा हूं. मैंने भी 5 वर्ष के कार्यकाल में कई बार व्हीप जारी किए, लेकिन व्हीप विधानसभा के अंदर दिया जाता है.

विधायकों को जारी नोटिस पर पूर्व मुख्य सचेतक का बयान

उन्होंने कहा कि विधानसभा के बाहर विधायक दल की बैठक या मीटिंग की सूचना देने का काम मुख्य सचेतक का है. किंतु व्हिप जारी नहीं कर सकता है. इसलिए हम मीटिंग या बैठक की सूचना देते हैं. बाहर की सूचना अन्य मंत्री भी दे सकते हैं. उसमें कोई रोक नहीं है. विधायक दल की मीटिंग में चीफ व्हिप सूचना देता है लेकिन उसके अंदर व्हिप जारी नहीं होता है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो अयोग्य की बात की जा रही है, वो गलत है. डिफेक्शन का कानून संविधान प्रदत्त कानून नहीं है, लेकिन दलबदल ज्यादा होने लगे तो केंद्र सरकार व राज्य सरकारों ने यह कानून बनाया है. उन्होंने कहा कि इनका डिफेक्शन बिल लाया जाना चाहिए और कानून बनना चाहिए. लेकिन रोज-रोज सरकारें अस्थिर होती हैं. जिसके बाद जो कानून बनाया गया वो केवल विधानसभा में लागू होता है.

विधानसभा में सरकार के पक्ष में वोटिंग करना, उपस्थित रहना, यह व्हीप जारी होने के बाद अनिवार्य होता है. व्हिप जारी होने के बाद विधानसभा में कोई सदस्य उपस्थित नहीं होता है या अंदर आने के बाद वोट नहीं देता है या चुप्पी साध लेता है तो उस विधायक को अयोग्य घोषित किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि जो वर्तमान परिपेक्ष में बात चल रही है. जिसमें नोटिस दिया है. इसमें अध्यक्ष महोदय की भूल है. कांग्रेस पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई, लेकिन उसमें कोई विधायक नहीं गया तो उसको अयोग्य घोषित नहीं किया जा सकता है. विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस जारी करने का अधिकार ही नहीं है और जो नोटिस दिया वो ही अवैध है. यह व्हीप का उल्लंघन नहीं है क्योंकि विधानसभा के अंदर सरकार के पक्ष में मतदान करना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले - ऑडियो में मेरी आवाज नहीं, हर जांच के लिए तैयार

गुर्जर ने कहा कि विधायक दल की बैठक में उपस्थित नहीं हुआ तो सदस्यता खत्म करने का अधिकार ही नहीं है. बैठक में नहीं आने का कारण भी पार्टी पूछ सकती है. उन्होंने कहा कि जो नोटिस दिया गया है वो नियमों में है ही नहीं. यह नोटिस खारिज होगा. साथ ही जब विधानसभा सत्र आएगा उस समय जो व्हीप जारी होगा उसमें अगर कोई विधानसभा का सदस्य उसमें उपस्थित नहीं होता है तो डिफेक्शन कानून लागू होगा और तब सदस्यता रद्द हो सकती है. अब देखना यह होगा कि वर्तमान राजनीतिक उठापटक के बीच जो 19 विधायकों को नोटिस मिले हैं. उस पर क्या कार्रवाई होती है.

भीलवाड़ा. प्रदेश में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच पूर्व मुख्य सचेतक और भाजपा के वरिष्ठ राजनेता कालू लाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भी मुख्य सचेतक रहा हूं. मैंने भी 5 वर्ष के कार्यकाल में कई बार व्हीप जारी किए, लेकिन व्हीप विधानसभा के अंदर दिया जाता है.

विधायकों को जारी नोटिस पर पूर्व मुख्य सचेतक का बयान

उन्होंने कहा कि विधानसभा के बाहर विधायक दल की बैठक या मीटिंग की सूचना देने का काम मुख्य सचेतक का है. किंतु व्हिप जारी नहीं कर सकता है. इसलिए हम मीटिंग या बैठक की सूचना देते हैं. बाहर की सूचना अन्य मंत्री भी दे सकते हैं. उसमें कोई रोक नहीं है. विधायक दल की मीटिंग में चीफ व्हिप सूचना देता है लेकिन उसके अंदर व्हिप जारी नहीं होता है.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो अयोग्य की बात की जा रही है, वो गलत है. डिफेक्शन का कानून संविधान प्रदत्त कानून नहीं है, लेकिन दलबदल ज्यादा होने लगे तो केंद्र सरकार व राज्य सरकारों ने यह कानून बनाया है. उन्होंने कहा कि इनका डिफेक्शन बिल लाया जाना चाहिए और कानून बनना चाहिए. लेकिन रोज-रोज सरकारें अस्थिर होती हैं. जिसके बाद जो कानून बनाया गया वो केवल विधानसभा में लागू होता है.

विधानसभा में सरकार के पक्ष में वोटिंग करना, उपस्थित रहना, यह व्हीप जारी होने के बाद अनिवार्य होता है. व्हिप जारी होने के बाद विधानसभा में कोई सदस्य उपस्थित नहीं होता है या अंदर आने के बाद वोट नहीं देता है या चुप्पी साध लेता है तो उस विधायक को अयोग्य घोषित किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि जो वर्तमान परिपेक्ष में बात चल रही है. जिसमें नोटिस दिया है. इसमें अध्यक्ष महोदय की भूल है. कांग्रेस पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई, लेकिन उसमें कोई विधायक नहीं गया तो उसको अयोग्य घोषित नहीं किया जा सकता है. विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस जारी करने का अधिकार ही नहीं है और जो नोटिस दिया वो ही अवैध है. यह व्हीप का उल्लंघन नहीं है क्योंकि विधानसभा के अंदर सरकार के पक्ष में मतदान करना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री शेखावत बोले - ऑडियो में मेरी आवाज नहीं, हर जांच के लिए तैयार

गुर्जर ने कहा कि विधायक दल की बैठक में उपस्थित नहीं हुआ तो सदस्यता खत्म करने का अधिकार ही नहीं है. बैठक में नहीं आने का कारण भी पार्टी पूछ सकती है. उन्होंने कहा कि जो नोटिस दिया गया है वो नियमों में है ही नहीं. यह नोटिस खारिज होगा. साथ ही जब विधानसभा सत्र आएगा उस समय जो व्हीप जारी होगा उसमें अगर कोई विधानसभा का सदस्य उसमें उपस्थित नहीं होता है तो डिफेक्शन कानून लागू होगा और तब सदस्यता रद्द हो सकती है. अब देखना यह होगा कि वर्तमान राजनीतिक उठापटक के बीच जो 19 विधायकों को नोटिस मिले हैं. उस पर क्या कार्रवाई होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.