ETV Bharat / state

Vasundhara Raje in Bhilwara: 25 नवंबर को पूर्व मंडल अध्यक्ष नाथूलाल गुर्जर की मूर्ति का करेंगी अनावरण - Former Minister Kalulal Gurjar

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया (Former CM Vasundhara Raje Scindia) के भीलवाड़ा दौरे को लेकर सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर (Former Minister Kalulal Gurjar) ने कयासों पर यह कहकर विराम लगा दिया कि पूर्व सीएम व्यक्तिगत कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भीलवाड़ा जिले के दौरे पर आ रही हैं.

Bhilwara News, Rajasthan News
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 1:42 PM IST

Updated : Nov 12, 2021, 6:57 PM IST

भीलवाड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 25 नवंबर को एक दिवसीय प्रवास पर भीलवाड़ा जाएंगीं. पूर्व सीएम जिले के गोवर्धनपूरा गांव में करेड़ा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दिवंगत नाथूलाल गुर्जर की मूर्ति का अनावरण करेंगीं. वसुंधरा के दौरे को लेकर पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने तैयारियां शुरू कर दी है.उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम को गोवर्धनपुरा आने का निमंत्रण भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने ही दिया था.

भाजपा नेताओं ने पूर्व सीएम वसुंधरा के दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और कालू लाल गुर्जर जाएंगें. भाजपा के पूर्व मंत्री व माण्डल से पूर्व विधायक कालूलाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि करेड़ा से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष स्वर्गीय नाथूलाल गुर्जर का गत वर्ष कोरोना से निधन हो गया था. स्वर्गीय नाथू लाल गुर्जर करेड़ा क्षेत्र में दो बार भाजपा के मंडल अध्यक्ष सहित राजस्थान गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष के पद पर भी रहे हैं.

पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर

पढ़ें- Jaipur: रतना कुमारी और बानसूर से देवी सिंह आज होंगे भाजपा में शामिल, ये है पॉलीटिकल बैकग्राउंड...

वसुंधरा के भीलवाड़ा दौरे के सियासी मायने के सवाल पर कालूलाल गुर्जर ने कहा कि वसुंधरा राजे कोरोना के कारण भीलवाड़ा का दौरा नहीं कर पाई थीं. इसलिए अब आ रही हैं. यह कोई सियासत नहीं है. पिछले 3 वर्ष में वसुंधरा ने कभी अपनी ओर से पार्टी लेवल से दूर जाकर कार्यक्रम आयोजित नहीं किया है. गोवर्धन पुरा गांव में मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम न पार्टी का है न संगठन का. ऐसा कार्यक्रम करवा कर हमारा उद्देश्य ताकत दिखाना नहीं है.

यह व्यक्तिगत कार्यक्रम है. कोरोना के कारण नाथू लाल गुर्जर का निधन हो गया. उस समय वसुंधरा राजे शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाने नहीं आ सकी. वसुंधरा राजे गोवर्धन पुरा के अलावा जहाजपुर में दिवंगत पूर्व विधायक शिवजी राम मीणा, बनेड़ा से दिवंगत पूर्व सांसद हेमेंद्र सिंह और चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू से पूर्व मंत्री चुन्नीलाल धाकड़ के निधन पर भी शोक व्यक्त करने जा सकती है.

भीलवाड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 25 नवंबर को एक दिवसीय प्रवास पर भीलवाड़ा जाएंगीं. पूर्व सीएम जिले के गोवर्धनपूरा गांव में करेड़ा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दिवंगत नाथूलाल गुर्जर की मूर्ति का अनावरण करेंगीं. वसुंधरा के दौरे को लेकर पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने तैयारियां शुरू कर दी है.उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम को गोवर्धनपुरा आने का निमंत्रण भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने ही दिया था.

भाजपा नेताओं ने पूर्व सीएम वसुंधरा के दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और कालू लाल गुर्जर जाएंगें. भाजपा के पूर्व मंत्री व माण्डल से पूर्व विधायक कालूलाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि करेड़ा से भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष स्वर्गीय नाथूलाल गुर्जर का गत वर्ष कोरोना से निधन हो गया था. स्वर्गीय नाथू लाल गुर्जर करेड़ा क्षेत्र में दो बार भाजपा के मंडल अध्यक्ष सहित राजस्थान गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष के पद पर भी रहे हैं.

पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर

पढ़ें- Jaipur: रतना कुमारी और बानसूर से देवी सिंह आज होंगे भाजपा में शामिल, ये है पॉलीटिकल बैकग्राउंड...

वसुंधरा के भीलवाड़ा दौरे के सियासी मायने के सवाल पर कालूलाल गुर्जर ने कहा कि वसुंधरा राजे कोरोना के कारण भीलवाड़ा का दौरा नहीं कर पाई थीं. इसलिए अब आ रही हैं. यह कोई सियासत नहीं है. पिछले 3 वर्ष में वसुंधरा ने कभी अपनी ओर से पार्टी लेवल से दूर जाकर कार्यक्रम आयोजित नहीं किया है. गोवर्धन पुरा गांव में मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम न पार्टी का है न संगठन का. ऐसा कार्यक्रम करवा कर हमारा उद्देश्य ताकत दिखाना नहीं है.

यह व्यक्तिगत कार्यक्रम है. कोरोना के कारण नाथू लाल गुर्जर का निधन हो गया. उस समय वसुंधरा राजे शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाने नहीं आ सकी. वसुंधरा राजे गोवर्धन पुरा के अलावा जहाजपुर में दिवंगत पूर्व विधायक शिवजी राम मीणा, बनेड़ा से दिवंगत पूर्व सांसद हेमेंद्र सिंह और चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू से पूर्व मंत्री चुन्नीलाल धाकड़ के निधन पर भी शोक व्यक्त करने जा सकती है.

Last Updated : Nov 12, 2021, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.