भीलवाड़ा. जिले के किसान रामकिशन शर्मा ने गोवर्धन पूजा के दिन बैलों की अनूठी तरह से पूजा की. गोवर्धन पूजा के दिन भीलवाड़ा जिले के किसान रामकिशन शर्मा ने फसल का वाजिब दाम नहीं मिलने पर बैल पर स्लोगन लिखकर पीड़ा जाहिर की. वहीं जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की मोदी सरकार की प्रशंसा भी की.
बैल पूजा के दौरान किसान ने अपनी उपज यानी फसल का वाजिब दाम ना मिलन की पीड़ा जाहिर की. जहां किसान ने बैल पर स्लोगन लिखे. साथ ही किसान ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का बैल पर स्लोगन लिखकर खुशी भी जाहिर की.
यह भी पढ़ें- मंदिर में जैसे ही प्रभु श्रीनाथजी ने लगाया छप्पन भोग, दौड़ते हुए आए आदिवासी युवा और लूट ले गए प्रसाद
दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के दिन भीलवाड़ा शहर सहित जिले में किसानों ने अपने बैलों की भी पूजा की. उस दौरान किसानों ने अपने बैलों को नहलाकर उनका मुंह मीठा करवाया और आरती उतारी.
किसान रामकिशन शर्मा ने कहा कि गोवर्धन पूजा के दिन फसलों के वाजिब दाम को लेकर बैल पर स्लोगन लिखा और पीड़ा जाहिर की. वहीं जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो अहम कदम उठाया है, उस निर्णय की सराहना की गई.