ETV Bharat / state

बैल की अनूठे तरीके से पूजा, पीड़ा जता किसान ने बैल पर लिखा - फसल का वाजिब भाव दो - बैल पर लिखे स्लोगन

भीलवाड़ा जिले में एक किसान ने बैल पर स्लोगन लिखकर अनूठे तरीके से गोवर्धन पूजा की. इसके साथ ही फसल का वाजिब दाम ना मिलने को लेकर अपनी पीड़ा जाहिर की.

bhilwara news, farmer demanding price for crops, govardhan pooja
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 11:47 AM IST

Updated : Oct 29, 2019, 12:28 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के किसान रामकिशन शर्मा ने गोवर्धन पूजा के दिन बैलों की अनूठी तरह से पूजा की. गोवर्धन पूजा के दिन भीलवाड़ा जिले के किसान रामकिशन शर्मा ने फसल का वाजिब दाम नहीं मिलने पर बैल पर स्लोगन लिखकर पीड़ा जाहिर की. वहीं जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की मोदी सरकार की प्रशंसा भी की.

बैल की अनूठे तरीके से पूजा की

बैल पूजा के दौरान किसान ने अपनी उपज यानी फसल का वाजिब दाम ना मिलन की पीड़ा जाहिर की. जहां किसान ने बैल पर स्लोगन लिखे. साथ ही किसान ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का बैल पर स्लोगन लिखकर खुशी भी जाहिर की.

यह भी पढ़ें- मंदिर में जैसे ही प्रभु श्रीनाथजी ने लगाया छप्पन भोग, दौड़ते हुए आए आदिवासी युवा और लूट ले गए प्रसाद

दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के दिन भीलवाड़ा शहर सहित जिले में किसानों ने अपने बैलों की भी पूजा की. उस दौरान किसानों ने अपने बैलों को नहलाकर उनका मुंह मीठा करवाया और आरती उतारी.

किसान रामकिशन शर्मा ने कहा कि गोवर्धन पूजा के दिन फसलों के वाजिब दाम को लेकर बैल पर स्लोगन लिखा और पीड़ा जाहिर की. वहीं जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो अहम कदम उठाया है, उस निर्णय की सराहना की गई.

भीलवाड़ा. जिले के किसान रामकिशन शर्मा ने गोवर्धन पूजा के दिन बैलों की अनूठी तरह से पूजा की. गोवर्धन पूजा के दिन भीलवाड़ा जिले के किसान रामकिशन शर्मा ने फसल का वाजिब दाम नहीं मिलने पर बैल पर स्लोगन लिखकर पीड़ा जाहिर की. वहीं जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की मोदी सरकार की प्रशंसा भी की.

बैल की अनूठे तरीके से पूजा की

बैल पूजा के दौरान किसान ने अपनी उपज यानी फसल का वाजिब दाम ना मिलन की पीड़ा जाहिर की. जहां किसान ने बैल पर स्लोगन लिखे. साथ ही किसान ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का बैल पर स्लोगन लिखकर खुशी भी जाहिर की.

यह भी पढ़ें- मंदिर में जैसे ही प्रभु श्रीनाथजी ने लगाया छप्पन भोग, दौड़ते हुए आए आदिवासी युवा और लूट ले गए प्रसाद

दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के दिन भीलवाड़ा शहर सहित जिले में किसानों ने अपने बैलों की भी पूजा की. उस दौरान किसानों ने अपने बैलों को नहलाकर उनका मुंह मीठा करवाया और आरती उतारी.

किसान रामकिशन शर्मा ने कहा कि गोवर्धन पूजा के दिन फसलों के वाजिब दाम को लेकर बैल पर स्लोगन लिखा और पीड़ा जाहिर की. वहीं जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो अहम कदम उठाया है, उस निर्णय की सराहना की गई.

Intro:भीलवाड़ा- दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के दिन भीलवाड़ा जिले के किसान रामकिशन शर्मा ने फसल का वाजिब दाम नहीं मिलने पर बैल पर स्लोगन लिखकर पीड़ा जाहिर की । वहीं जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की मोदी सरकार की प्रशंसा की।Body:भीलवाड़ा - भीलवाड़ा जिले के आसीन्द पंचायत समिति के भारलियास गांव में किसान ने बैल पर स्लोगन लिखकर अनूठे तरीके से गोवर्धन पूजा की । गोर्वधन पुजा के दिन बैलों की पूजा की जाती है । जहां किसान रामकिशन शर्मा ने गोवर्धन पूजा के दिन शाम को बैलो की पूजा की जाती है । बैल पूजा के दौरान किसान ने अपनी उपज यानी फसल का वाजिब भाव मिलन की पीड़ा जाहिर की । जहा किसान ने बैल पर स्लोगन लिखा । वही किसान ने विग कमांडर अभिनंदन की विजय का भी स्लोगन लिखा गया । साथ ही किसान ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का बैल पर स्लोगन लिखकर खुशी जाहिर की ।

दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के दिन भीलवाड़ा शहर सहित जिले में किसान अपने बैलों की पूजा करते हैं। उस दौरान किसान अपने बैलों को स्नान कराकर, उनका मुंह मीठा करवा कर ,आरती उतारी जाती है। इस बार जिले के आसीन्द पंचायत समिति के भारलियास गांव के किसान रामकिशन शर्मा ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले की खुशी बेल पर स्लोगन लेकर जाहिर की।
किसान रामकिशन शर्मा ने कहा कि हम गोवर्धन पूजा के दिन फसलो के वाजिब दाम को लेकर बैल पर स्लोगन लिखा जिसकी पीड़ा जाहिर की। वहीं जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहम कदम उठाया है जिसकी सराहना की।

बाईट- रामकिशन शर्मा
बैल पर लिखने वाला किसानConclusion:
Last Updated : Oct 29, 2019, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.