जयपुरः राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में चल रहे घमासान के बीच सरकार ने पिछले नौ महीने से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में कार्य कर रही एडहॉक कमेटी का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया है. सहकारिता विभाग ने कमेटी के कार्यकाल को बढ़ाने से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है. अब एडहॉक कमेटी मार्च के अंतिम सप्ताह तक राजस्थान की क्रिकेट को चलाएगी.
एडहॉक कमेटी ने सहकारिता विभाग को पत्र लिखकर कहा कि किन्हीं कारणों के चलते हैं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव नहीं करवाए जा सके और यदि कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया तो राजस्थान की क्रिकेट का संचालन नहीं हो पाएगा. ऐसे में एडहॉक कमेटी का कार्यकाल में एक बार फिर बढ़ाया जाए जिसके बाद सहकारिता विभाग ने एडहॉक कमेटी का कार्यकाल 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है.
ऐसे हालात नहीं देखेः कार्यकाल बढ़ाने के बाद कई क्रिकेट जिला संघों ने इसका विरोध किया है और कहा है कि जल्द से जल्द चुनाव होने चाहिए. पूरे मामले को लेकर नागौर जिला क्रिकेट संघ के सचिव आरएस नान्दू ने कहा की पिछले 25 वर्षों में इस तरह के हालात उन्होंने राजस्थान की क्रिकेट में नहीं देखे. एडहॉक कमेटी का काम चुनाव करवाने का है और यदि तीन बार एक्सटेंशन लेने के बाद भी एडहॉक कमेटी चुनाव नहीं करवा पा रही है तो उस पर सवाल खड़े होते हैं.
पढ़ेंः राजस्थान क्रिकेट में फिर घमासान, एडहॉक कमेटी के सदस्य धनंजय खींवसर ने लगाए गंभीर आरोप
कमेटी के सदस्य ने उठाए सवालः बीते दिन राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में करीब 9 महीने पहले बनाई हुई एडहॉक कमेटी पर कमेटी के सदस्य धनंजय सिंह खींवसर ने गंभीर आरोप लगाए थे. इससे जुड़ी धनंजय सिंह खींवसर की एक मेल भी लीक हो गई थी. धनंजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा था कि हाल ही में जिस तरह से विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं में टीम का सिलेक्शन हुआ है उसमें पारदर्शिता नहीं है. उन्होंने सीधे तौर पर एडहॉक कमेटी के कन्वीनर और भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी पर सवाल खड़े किए थे. धनंजय सिंह ने मेल में कहा कि बिना सदस्यों को सूचित किए कन्वीनर द्वारा फैसले लिए जा रहे हैं और इसके साथ ही बिना सहमति के कई नियम और फैसले बदले जा रहे हैं. धनंजय सिंह खींवसर ने खिलाड़ियों के चयन पर सवाल खड़े किए हैं.
BJP विधायक का जवाबः वहीं, धनंजय सिंह के आरोपों पर बोलते हुए एडहॉक कमेटी के कन्वीनर और BJP विधायक जयदीप बिहाणी ने भी धनंजय खींवसर पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि धनंजय को VIP कल्चर जीने की आदत है कई बार क्रिकेट से जुड़े फैसलों के लिए उनसे बात करने की कोशिश की जाती है, लेकिन वह फोन नहीं उठाते. इसके साथ ही उनके पीए भी मेरा फोन नहीं उठाते. साथ ही कई बार बैठक में भी धनंजय मौजूद नहीं रहते हैं और जब किसी फैसले पर उनकी राय ली जाती है तो उस समय वह हां कर देते हैं, लेकिन बाद में पलट जाते हैं. बिहाणी ने कहा कि किसी भी तरह का आरोप लगाने से पहले एक बार व्यक्ति को अपने बारे में सोचना चाहिए.
पहली बार इतने लंबे समय तक एडहॉक का कार्यकालः वहीं, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के इतिहास की बात की जाए तो पहली बार ऐसा हुआ है जब 9 महीने बीत जाने के बाद भी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में कार्यकारिणी नहीं बन पाई है. एडहॉक कमेटी ही राजस्थान की क्रिकेट को संचालित कर रही है. तीन महीने के लिए बढ़ाई गई एडहॉक कमेटी के कार्यकाल में एक बार फिर कन्वीनर के रूप में BJP विधायक जयदीप बिहाणी काम करेंगे, जबकि धनंजय सिंह ,रतन सिंह धर्मवीर, विमल शर्मा और हरीश कमेटी में बरकरार रहेंगे.