भीलवाड़ा. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी का रविवार को जिले के शाहपुरा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. उनके साथ उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया, मांडल विधायक रामलाल जाट, पूर्व विधायक महावीर जीनगर भी साथ रहे. उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा शिक्षक संघों की ओर से स्वागत किया गया.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ हरवर्ग के व्यक्ति की समस्या का समाधान करने को कृत संकल्पित है. शिक्षा विभाग के कार्मिकों के तबादलों का कार्य शीघ्र ही किया जायेगा तथा इसमें राजनीतिक प्रताड़ना का शिकार हुए कार्मिकों को पूरा लाभ दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने राजनीति के आधार पर पाठ्यक्रम बार-बार बदलने की व्यवस्था को समाप्त कर अब यह व्यवस्था कर दी है कि पाठ्यक्रम स्थायी रहेगा.
इसके अलावा शिक्षा विभाग के कार्मिकों की समस्याओं का समाधान भी शाला दर्पण के माध्यम से आनलाइन ही कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता आते ही विभाग की पिछले 8 सालों से लंबित परिवेदनाओं का निस्तारण भी शिविर लगा कर निपटा दिया है. अब समस्याओं का समाधान आसान करने के लिए आनलाइन व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने पिछले 9 सालों से शाहपुरा में होने वाले रक्तदान शिविर के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था प्रदेश के अन्य ब्लाकों में भी प्रारंभ करायी जायेगी.
पढ़ेंः राजस्थान : श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा खंडित, BJP ने किया प्रदर्शन
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने कहा कि शाहपुरा कॉलेज की सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रमुख शासन सचिव को मौके पर ही निर्देशित कर दिया गया है. शीघ्र ही इसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा. कार्यक्रम आयोजक देबीलाल बैरवा की अगुवाई में दोनो मंत्रियों और अतिथियों का स्वागत किया गया. दोनों मंत्रियों ने रक्तदान करने वाले कार्मिकों व पौधरोपण कार्य में सहयोग करने वालों का सम्मान भी किया.