भीलवाड़ा. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की प्रदेश की दूसरी सूची में भीलवाड़ा से वर्तमान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा पर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने भरोसा जताया है ओर काग्रेस प्रत्याशी बनाया है. शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब कोई मोदी लहर नहीं है और मैं हमारी सरकार की उपलब्धियों के आधार पर ही जनता के बीच चुनाव मैदान में जाऊंगा.
लोकसभा चुनाव की दूसरी सूची सोमवार देर रात कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व में जारी की. जहां भीलवाड़ा से कांग्रेस के वर्तमान जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा पर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने भरोसा जताया है. शर्मा को भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से काग्रेस प्रत्याशी बनाया गया है. कांग्रेस के रामपाल शर्मा इससे पहले पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में भीलवाड़ा नगर विकास न्यास के अध्यक्ष और वर्ष 2013 में भीलवाड़ा जिले की मांडल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे. उस समय रामपाल शर्मा का मुकाबला भाजपा के पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर से हुआ था.
जहां रामपाल शर्मा को पराजय का मुंह देखना पड़ा और कालू लाल गुर्जर विजई हुए और वसुंधरा सरकारी मुख्य सचेतक बने. रामपाल शर्मा वर्तमान में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के साथ ही क्रिकेट संघ के जिलाध्यक्ष है. सीपी जोशी के सबसे करीबी होने के कारण कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व में इस पर भरोसा जताया है. शर्मा को टिकट मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और शर्मा का मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया गया.
काग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा को टिकट मिलने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मैं जनता के बीच में चुनाव मैदान में कांग्रेस पार्टी ने इससे पहले जो 5 वर्ष में क्षेत्र में और जिले में विकास करवाया है. भारतीय जनता पार्टी ने जो वादे कि उनकी नाकामी के मुद्दे पर ही मैं चुनाव मैदान में जाऊंगा. वहीं इस चुनाव को आप कितनी चुनौती मानते हो कि सवाल पर शर्मा ने कहा कि चुनाव में कोई चुनौती नहीं है. कोई मोदी लहर नहीं है पहले जो लहर आई थी जैसे समुद्र में कोई लहर किनारे आकर गायब हो जाती है उसी प्रकार अब मोदी लहर गायब हो गई है अब चुनाव मुख्य रूप से होंगे.
वहीं आप कांग्रेस प्रत्याशी हो आपके सामने भारतीय जनता पार्टी से विजय होने की क्या रणनीति रहेगी. जिस पर कांग्रेस प्रत्याशी शर्मा ने कहा कि बीजेपी के जो भी उनके वादे हैं उन्होंने काम नहीं किया उनको जनता के बीच लेकर जाएंगे और निश्चित रूप से विजय होंगे.
ईटीवी भारत ने पहले ही दे दिए थे संकेत
टिकट नहीं मिलने से पहले ईटीवी भारत में प्रमुखता से कहा कि रामपाल शर्मा को ही भीलवाड़ा से प्रत्याशी बनाया बनाया जाएगा. क्योंकि सीपी जोशी के चुनाव लड़ने से मना करने के बाद जिले में ब्राह्मण मतदाता ज्यादा होने के कारण सीपी जोशी के सबसे करीबी होने से शर्मा को टिकट के रूप में प्रबल दावेदार माना जा रहा था और रामपाल शर्मा पर फिर कांग्रेस ने भरोसा जताया है.
भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा से वर्तमान सांसद सुभाष बहेडिया और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा के बीच होगी टककर. अब मतदान के बाद ही पता चलेगा कि कौन भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से विजई होकर राजधानी की संसद तक पहुंचता है यह तो समय ही बताएगा.