भीलवाड़ा. प्रदेश में बढ़ते कोरोना को लेकर शनिवार को प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लोगों की जिंदगी बचाने के लिए कोरोना वैक्सीन ही कारगर उपाय है, इसके लिए हमने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है.
प्रदेश में बढ़ते कोरोना को लेकर चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने राज्य में आ रही कोविड वैक्सीन की कमी के बारे में कहा कि राजस्थान में शुक्रवार 4 हजार कोरोना संक्रमित मरीज आए हैं, जो एक दिन में सर्वाधिक हैं. पिछली बार जब कोरोना शुरू हुआ, तब सबसे ज्यादा 3200 मरीजों की एक दिन की संख्या थी. कोरोना की इस दूसरी लहर में मृत्यु दर भी बढ़ रही है. ऐसे में वैक्सीन ही कारगर तरीका है, जिससे लोगों को बचाया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राजस्थान में वैक्सीन खत्म हो गयी है और 5 लाख 44 हजार लोगों को रोजना वैक्सीन लगायी जा रही है. मैने भी भारत सरकार के चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखा है और निवेदन किया है कि लोगों की जिन्दगी बचानी है तो वैक्सीन की सप्लाई सही तरह से रखें, जिससे की हम रोजना 7 लाख लोगों को वैक्सिन लगा सकें. प्रदेश में 2 करोड़ 9 लाख व्यक्ति 45 वर्ष से ज्यादा हैं, जिन्हे वैक्सीन लगना अब बन्द हो गया है, क्योंकि भारत सरकार ने वैक्सीन देना बन्द कर दिया है.