ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में जिताऊ और टिकाऊ को दिया जाएगा टिकट: भीलवाड़ा BJP जिलाध्यक्ष

भीलवाड़ा में पंचायत चुनाव को लेकर सियासी माहौल गरम है. इसी दौरान भीलवाड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष लादूराम तेली ने चुनाव की रणनीति को लेकर कहा कि टिकट वितरण में जीताऊ और टिकाऊ पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा.

राजस्थान पंचायत चुनाव 2020, Bhilwara news in hindi
पंचायत चुनाव को लेकर भीलवाड़ा बीजेपी जिलाध्यक्ष से बातचीत
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 11:15 AM IST

भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव का आगाज हो चुका है. इसी क्रम में भीलवाड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बार भाजपा पंचायत राज चुनाव में प्रत्याशियों के चयन से पहले वरिष्ठता, सक्रियता, जिताऊ और टिकाऊ को ध्यान में रखकर ही प्रत्याशी बनाया जाएगा और हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक पंचायत समिति में हमारा बोर्ड बने.

पंचायत चुनाव को लेकर भीलवाड़ा बीजेपी जिलाध्यक्ष से बातचीत

भीलवाड़ा में पंचायत राज चुनाव का आगाज हो चुका है, जहां जिले की 14 पंचायत समिति में इस बार प्रधान और भीलवाड़ा जिला प्रमुख के लिए 4 चरणों में मतदान होगा. पंचायत राज चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने प्रत्याशियों के चयन को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव में वैचारिक व वरिष्ठता के आधार पर ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा. साथ ही जीताऊ व टिकाऊ पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें. निगम चुनावः शिक्षा की बाध्यता नहीं रहने से निगम में रह सकता है शिक्षित पार्षदों का टोटा

जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं को हमने व्यापक स्तर पर निर्देश दिए हैं. संयोजक और प्रभारी की घोषणा भी की जा चुकी है. प्रदेश चुनाव प्रभारी हमारे भीलवाड़ा जिले में पूर्व मंत्री अनिता भदेल को बनाया है. जो वह शुक्रवार को जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेगी. कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. 20 महीनों से जो प्रदेश की सत्ताधारी सरकार है, उनके प्रति आम जनता में आक्रोश है.

इस चुनाव में क्या-क्या मुद्दे रहेंगे इस सवाल पर लादू लाल तेली ने कहा कि कांग्रेस की सरकार की विफल है. सरकार सत्ता में आने से पहले चुनाव के समय घोषणा पत्र में उन्होंने बिजली की दरें नहीं बढ़ाने की बात की थी लेकिन बिजली की दरें बढ़ा दी है. जिससे किसान, व्यापारी, उद्योगपतियों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही कई मुद्दे हैं. राज्य में अपराध बढ़ रहा है. इन्हीं मुद्दे को लेकर हम चुनाव मैदान में जाएंगे.

यह भी पढ़ें. SPECIAL: निगम के चुनावी चौसर में पासा फेंक चुकी कांग्रेस के अरमानों पर बागी-निर्दलीय ढहा सकते हैं कहर

वहीं जिलाध्यक्ष बनने के बाद चुनाव में चुनौती को लेकर लादूराम तेली ने कहा कि चुनाव में चुनौती जरूर है लेकिन भाजपा परिवार की तरह काम करती है. सभी राजनेता, नेता कार्यकर्ता एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे क्योंकि सेवा ही संगठन है और सेवा ही धर्म है.

भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव का आगाज हो चुका है. इसी क्रम में भीलवाड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बार भाजपा पंचायत राज चुनाव में प्रत्याशियों के चयन से पहले वरिष्ठता, सक्रियता, जिताऊ और टिकाऊ को ध्यान में रखकर ही प्रत्याशी बनाया जाएगा और हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक पंचायत समिति में हमारा बोर्ड बने.

पंचायत चुनाव को लेकर भीलवाड़ा बीजेपी जिलाध्यक्ष से बातचीत

भीलवाड़ा में पंचायत राज चुनाव का आगाज हो चुका है, जहां जिले की 14 पंचायत समिति में इस बार प्रधान और भीलवाड़ा जिला प्रमुख के लिए 4 चरणों में मतदान होगा. पंचायत राज चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने प्रत्याशियों के चयन को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव में वैचारिक व वरिष्ठता के आधार पर ही प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा. साथ ही जीताऊ व टिकाऊ पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें. निगम चुनावः शिक्षा की बाध्यता नहीं रहने से निगम में रह सकता है शिक्षित पार्षदों का टोटा

जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं को हमने व्यापक स्तर पर निर्देश दिए हैं. संयोजक और प्रभारी की घोषणा भी की जा चुकी है. प्रदेश चुनाव प्रभारी हमारे भीलवाड़ा जिले में पूर्व मंत्री अनिता भदेल को बनाया है. जो वह शुक्रवार को जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेगी. कार्यकर्ताओं में काफी जोश है. 20 महीनों से जो प्रदेश की सत्ताधारी सरकार है, उनके प्रति आम जनता में आक्रोश है.

इस चुनाव में क्या-क्या मुद्दे रहेंगे इस सवाल पर लादू लाल तेली ने कहा कि कांग्रेस की सरकार की विफल है. सरकार सत्ता में आने से पहले चुनाव के समय घोषणा पत्र में उन्होंने बिजली की दरें नहीं बढ़ाने की बात की थी लेकिन बिजली की दरें बढ़ा दी है. जिससे किसान, व्यापारी, उद्योगपतियों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही कई मुद्दे हैं. राज्य में अपराध बढ़ रहा है. इन्हीं मुद्दे को लेकर हम चुनाव मैदान में जाएंगे.

यह भी पढ़ें. SPECIAL: निगम के चुनावी चौसर में पासा फेंक चुकी कांग्रेस के अरमानों पर बागी-निर्दलीय ढहा सकते हैं कहर

वहीं जिलाध्यक्ष बनने के बाद चुनाव में चुनौती को लेकर लादूराम तेली ने कहा कि चुनाव में चुनौती जरूर है लेकिन भाजपा परिवार की तरह काम करती है. सभी राजनेता, नेता कार्यकर्ता एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे क्योंकि सेवा ही संगठन है और सेवा ही धर्म है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.