भीलवाड़ा. सावन माह के अंतिम दिन इस बार विशेष संयोग होने के कारण जिले के समस्त शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा. सावन माह के अंतिम दिन स्वतंत्रता दिवस वर रक्षाबंधन साथ होने के कारण कई जगह भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर परिवार में सुख ,शांति और समृद्धि की कामना कर रहे हैं .
यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा में उत्साह से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 46 लोग हुए सम्मानित
जिले के तिलस्वा महादेव, हरणी महादेव सहित ग्रामीण क्षेत्र के समस्त शिव मंदिरों में भक्त भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस बार स्वतंत्रता दिवस होने के कारण काफी संख्या में शिव मंदिरों में जलाभिषेक का कार्यक्रम भी रखा गया है. जहां मंत्रोच्चारण के साथ जलाभिषेक भी किया जा रहा है. इस मौके पर श्रद्धालुओं का कहना है कि सावन माह में भगवान की पूजा करने से परिवार में सुख शांति और समृद्धि रहती है.