भीलवाड़ा. सिक्योर मोटर्स की लापरवाही से हुई किशोरी की मौत के विरोध में सत्याग्रह जन आंदोलन के बैनर तले शहरवासियों ने धारा- 144 का पालन करते हुए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए उन लोगों ने किशोरी के परिवार को मुआवजा दिलाने और क्षेत्र में 11 हजार केवी विद्युत तार को हटाने की मांग की.
वही उन लोगों ने सिक्योर मोटर्स द्वारा पीड़ित परिवार को विद्युत तार हटाने के लिए रुपए जमा करवाने के नोटिस पर भी विरोध जताया है. साथ ही क्षेत्रवासियों का आरोप है कि सिक्योर मोटर्स की लापरवाही से 12 अगस्त को किशोरी पूनम शर्मा की 11 हजार केवी विद्युत तार से करंट लगने से मौत हुई थी.
यह भी पढ़ें: धौलपुर में परिवहन विभाग के कर्मचारी की करंट लगने से मौत
सत्याग्रह जन आंदोलन के सदस्य शंभू वैष्णव ने कहा कि 12 अगस्त की रात को शहर के शास्त्री नगर में अपने घर की छत पर खड़ी पूनम शर्मा को घर के पास से ही निकल रही 11 हजार केवी बिजली के तार से करंट लग गया, जिसके कारण उसकी कुछ दिनों बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. एक ओर जहां ये परिवार इस सदमे से उबर नहीं पाया है कि उनकी बेटी नहीं रही.
वहीं दूसरी ओर सिक्योर मीटर्स उन्हें बिजली के तार हटाने को लेकर रुपए जमा करवाने का नोटिस भेज रहा है. इसका हम विरोध करते हैं कि परिवार को मुआवजा देने के बजाय उनसे ही रुपए जमा करवाने का नोटिस दिया जा रहा है. यदि सिक्योर मीटर पीडि़त परिवार को मुआवजा नहीं देता है तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर किशोरी के पिता ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि 11 हजार केवी बिजली के तार को क्षेत्र से हटाया जाए. ताकि आने वाले समय में किसी भी प्रकार की जनहानि न हो.