ETV Bharat / state

Bhilwara Threat Case : आसींद में युवक को तो कोटा में कपड़ा व्यापारी को जान से मारने की धमकी... - Rajasthan Hindi News

भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में रहने वाले एक युवक को रविवार को फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिख कर (Bhilwara Threat Case) जान से मारने की धमकी मिली है. वहीं, कोटा में भी एक कपड़ा व्यापारी को ऐसी धमकी मिली है. दोनों मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bhilwara Threat Case
आसींद के युवक को जान से मारने की धमकी
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 10:07 PM IST

भीलवाड़ा. उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद (Udaipur Murder Case) अभी भी धमकियां देने का सिलसिला नहीं रुका है. ऐसा ही मामला रविवार को भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में सामने आया है. जहां आसींद कस्बे के रहने वाले एक युवक को फेसबुक के कमेंट बॉक्स के माध्यम से धमकी मिली है. युवक ने आसींद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया, जहां आसींद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आईटी के माध्यम से जांच शुरू कर दी है.

आसींद थाना प्रभारी सतीश मीणा ने बताया कि एक युवक को फेसबुक के कमेंट बॉक्स से धमकी (Death Threat Through Facebook Comment Box) मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित युवक की फेसबुक के कमेंट बॉक्स में मोहम्मद मंसूरी के फेसबुक अकाउंट से कमेंट किया गया है. हमने जांच शुरू कर दी है.

उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी का जन्म भी हुआ था आसींद में : उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद (Kanhaiya Lal Killing) पूरे देश में आक्रोश है. कन्हैयालाल की निर्मम हत्या रियाज अत्तारी ने की थी. रियाज का भी जन्म भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में हुआ था. उदयपुर की घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है.

पढ़ें : Nupur Sharma Row: नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालना दोस्तों को गुजरा नागवार, दी जान से मारने की धमकी

2 दिन पूर्व भी थाने के बाहर हुआ था प्रदर्शन : आसींद थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ समुदाय विशेष का युवक होटल में मिला था. उसके बाद युवती के समाज वाले में काफी आक्रोश में आ गए और आसींद कस्बा 3 दिन तक बंद रहा. उसके बाद पुलिस ने समुदाय विशेष के युवक को गिरफ्तार कर गैंगरेप की धारा में मामला दर्ज किया, तब जाकर मामला शांत हुआ था.

पीड़ित ने क्या कहा ? : पीड़ित युवक ने कहा कि आज से 10 दिन पूर्व मैंने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी. इसमें ना ही सांप्रदायिक भावना बिगड़ने जैसा कुछ था और ना ही किसी की भावनाओं को आहत पहुंचाने जैसा. जिसके 3 दिन बाद मुझे कमेंट के माध्यम से एक युवक ने धमकी दी कि 'एक की गर्दन निकल गई शांति से नहीं बैठोगे'. इसके बाद आरोपियों ने कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी और मोहम्मद गौस के धारदार हथियार के साथ फोटो भेजे, जिससे मैं डर गया. आसींद थाने में मैंने मुकदमा दर्ज करवाया है और पुलिस द्वारा मुझे सुरक्षा मुहैया करवाई गई है. मैं चाहता हूं कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करे.

पुलिस ने क्या कहा ? : वहीं दूसरी तरफ आसींद थाने के एएसआई नारायण लाल के अनुसार युवक की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस लगातार युवक से संपर्क में है. पीड़ित के घर के बाहर और कस्बे के क्षेत्र में पुलिस जाप्ता लगाया गया है. अनुसंधान में धमकी देने वाले शख्स की फेसबुक आईडी ब्लॉक हो गई. इस पूरी घटना पर पुलिस बारीकी से नजर रखी हुई है.

कोटा में कपड़ा व्यापारी को कन्हैयालाल जैसा हाल करने की धमकी : कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके के निवासी एक कपड़ा व्यापारी को अंतरराष्ट्रीय कॉल करके धमकी दी गई है. जिसमें उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर जैसा हाल करने की बात कही है. यह धमकी उन्हें 14 और 15 जुलाई को अलग-अलग बार इंटरनेट के जरिए किए गए इंटरनेशनल कॉल के जरिए दी गई है.

इस संबंध में उन्होंने 16 जुलाई को बोरखेड़ा थाने में शिकायत दी थी. जिस पर प्रथम दृष्टया पड़ताल करते हुए पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. बोरखेड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर भगवान सिंह का कहना है कि कपड़ा व्यापारी को सुरक्षा प्रदान कर दी है. घर पर पूरे दिन उनके घर के बाहर जवान तैनात कर दिया है. इस मामले में आगे भी पड़ताल जारी है.

भीलवाड़ा. उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद (Udaipur Murder Case) अभी भी धमकियां देने का सिलसिला नहीं रुका है. ऐसा ही मामला रविवार को भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में सामने आया है. जहां आसींद कस्बे के रहने वाले एक युवक को फेसबुक के कमेंट बॉक्स के माध्यम से धमकी मिली है. युवक ने आसींद पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया, जहां आसींद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आईटी के माध्यम से जांच शुरू कर दी है.

आसींद थाना प्रभारी सतीश मीणा ने बताया कि एक युवक को फेसबुक के कमेंट बॉक्स से धमकी (Death Threat Through Facebook Comment Box) मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित युवक की फेसबुक के कमेंट बॉक्स में मोहम्मद मंसूरी के फेसबुक अकाउंट से कमेंट किया गया है. हमने जांच शुरू कर दी है.

उदयपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी का जन्म भी हुआ था आसींद में : उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद (Kanhaiya Lal Killing) पूरे देश में आक्रोश है. कन्हैयालाल की निर्मम हत्या रियाज अत्तारी ने की थी. रियाज का भी जन्म भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे में हुआ था. उदयपुर की घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है.

पढ़ें : Nupur Sharma Row: नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालना दोस्तों को गुजरा नागवार, दी जान से मारने की धमकी

2 दिन पूर्व भी थाने के बाहर हुआ था प्रदर्शन : आसींद थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ समुदाय विशेष का युवक होटल में मिला था. उसके बाद युवती के समाज वाले में काफी आक्रोश में आ गए और आसींद कस्बा 3 दिन तक बंद रहा. उसके बाद पुलिस ने समुदाय विशेष के युवक को गिरफ्तार कर गैंगरेप की धारा में मामला दर्ज किया, तब जाकर मामला शांत हुआ था.

पीड़ित ने क्या कहा ? : पीड़ित युवक ने कहा कि आज से 10 दिन पूर्व मैंने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी. इसमें ना ही सांप्रदायिक भावना बिगड़ने जैसा कुछ था और ना ही किसी की भावनाओं को आहत पहुंचाने जैसा. जिसके 3 दिन बाद मुझे कमेंट के माध्यम से एक युवक ने धमकी दी कि 'एक की गर्दन निकल गई शांति से नहीं बैठोगे'. इसके बाद आरोपियों ने कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी और मोहम्मद गौस के धारदार हथियार के साथ फोटो भेजे, जिससे मैं डर गया. आसींद थाने में मैंने मुकदमा दर्ज करवाया है और पुलिस द्वारा मुझे सुरक्षा मुहैया करवाई गई है. मैं चाहता हूं कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करे.

पुलिस ने क्या कहा ? : वहीं दूसरी तरफ आसींद थाने के एएसआई नारायण लाल के अनुसार युवक की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस लगातार युवक से संपर्क में है. पीड़ित के घर के बाहर और कस्बे के क्षेत्र में पुलिस जाप्ता लगाया गया है. अनुसंधान में धमकी देने वाले शख्स की फेसबुक आईडी ब्लॉक हो गई. इस पूरी घटना पर पुलिस बारीकी से नजर रखी हुई है.

कोटा में कपड़ा व्यापारी को कन्हैयालाल जैसा हाल करने की धमकी : कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके के निवासी एक कपड़ा व्यापारी को अंतरराष्ट्रीय कॉल करके धमकी दी गई है. जिसमें उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर जैसा हाल करने की बात कही है. यह धमकी उन्हें 14 और 15 जुलाई को अलग-अलग बार इंटरनेट के जरिए किए गए इंटरनेशनल कॉल के जरिए दी गई है.

इस संबंध में उन्होंने 16 जुलाई को बोरखेड़ा थाने में शिकायत दी थी. जिस पर प्रथम दृष्टया पड़ताल करते हुए पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. बोरखेड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर भगवान सिंह का कहना है कि कपड़ा व्यापारी को सुरक्षा प्रदान कर दी है. घर पर पूरे दिन उनके घर के बाहर जवान तैनात कर दिया है. इस मामले में आगे भी पड़ताल जारी है.

Last Updated : Jul 17, 2022, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.