भीलवाड़ा. महादेव की भक्ति का दिन महाशिवरात्रि पर्व को भीलवाड़ा के 800 वर्ष प्राचीन प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरनी महादेव मंदिर में नगर परिषद की ओर से लगाए जाने वाले तीन दिवसीय मेले की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. वहीं कोरोना महामारी की दूसरी लहर के खतरे के चलते मेले में कोरोना गाइडलाइन के अनुसार इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजनों को रद्द कर दिया गया है.
इसके साथ ही मंदिर में प्रवेश को लेकर भी सामाजिक दूरी की पालना करवाने को लेकर पूर्ण रुप से ध्यान रखा जाएगा. साथ ही इस दिन भोले को दूध- जलाभिषेक के साथ ही रुद्राभिषेक सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान होंगे. शिवरात्रि से पूर्व हरनी महादेव मंदिर में 7 21 किलो वजन का त्रिशूल भी विधि विधान से लगाया गया है. इसके साथ ही हरनी महादेव मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष मुकेश जाट ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पर्व पर हरनी महादेव मंदिर में मेले का आयोजन किया जा रहा है.
मगर इस बार कोरोना गाइड लाइन के अनुसार हर वर्ष होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार नहीं होंगे. हर वर्ष नगर परिषद की ओर से तीन दिवसीय मेला लगता है. जिसमें कार्यक्रम कवि सम्मेलन, भजन संध्या, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.
इसके साथ ही मंदिर में बिना मास्क और सैनिटाइज के भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण रूप से पालना करवाने के लिए भी पूर्ण व्यवस्था की गई है. महाशिवरात्रि से पूर्व हरनी महादेव मंदिर परिसर में 51 फीट ऊंचा और 721 किलो वजन त्रिशूल विधि विधान से लगाया गया है.