भीलवाड़ा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र में दलित समाज की ओर से चौराहे पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष तिरंगा फहराया गया, लेकिन मंगलवार देर शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां पहले से लगे 'जय भीम' के झंडे को जलाकर नीचे फेंक दिया. इससे स्थानीय दलितों में नाराजगी फैल गई. साथ ही दलित संगठनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की.
वहीं, मामले में बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश राणा ने मांडल थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बताया गया कि मांडल थाना क्षेत्र के मेलियास ग्राम स्थित दलित समाज के मोहल्ले में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष 'जय भीम' का झंडा लगा हुआ था. जहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दलित समाज की ओर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, लेकिन देर शाम गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने 'जय भीम' के झंडे को फाड़कर जला दिया और फिर उसे नीचे फेंक दिया.
इसे भी पढ़ें - नागौर : भाजपा का झंडा जलाने पर पूर्व मंत्री किलक का बयान, कहा- पार्टी माता-पिता के समान
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया और मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई. इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश राणा ने मांडल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. बसपा के जिला अध्यक्ष रमेश राणा ने कहा कि हमने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ अविलंब सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.