ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में बोर्ड परीक्षाएं शुरू, 143 बनाए गए परीक्षा केंद्र - भीलवाड़ा की खबर

भीलवाड़ा में गुरुवार को बोर्ड परीक्षाएं फिर से शुरू हुईं. जिले में 36 परीक्षा केंद्रों पर 12वीं के 850 से अधिक छात्रों ने गणित की परीक्षा दी. बोर्ड परीक्षा के लिए 143 परीक्षा केंद्र बनाए गए. यहां, परीक्षा देने के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं को हाथ धुलवा कर सैनिटाइज किया जा रहा है.

भीलवाड़ा में बोर्ड परीक्षाएं शूरू, Board examinations start in Bhilwara
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुई बोर्ड परीक्षा
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 11:51 AM IST

भीलवाड़ा. कोविड-19 के कारण बोर्ड परीक्षा 3 माह से अटकी हुई थी. गुरुवार को भीलवाड़ा जिले में 36 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा फिर से शुरू हुई. इसके साथ ही अभ्यर्थियों में चली आ रही है असमंजस की स्थिति समाप्त हो गई. भीलवाड़ा जिले के 36 परीक्षा केंद्रों पर 12वीं के 850 से अधिक छात्रों ने गणित की परीक्षा दी. भीलवाड़ा में बोर्ड परीक्षा के लिए 143 परीक्षा केंद्र बनाए गए.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुई बोर्ड परीक्षा

वहीं, कोरोना वायरस के चलते 3 परीक्षा केंद्र अतिरिक्त बनाए गए हैं. माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में इस बार 48 हजार 6 सौ से अधिक छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे. वहीं, दूसरी दसवीं बोर्ड की परीक्षा 26 हजार 6 सौ 89 बच्चे परीक्षा देंगे. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग के प्रधानाचार्य श्याम लाल खटीक ने कहा कि गुरुवार से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा की मौथ्स की परीक्षा है, जिसमें 850 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. वहीं परीक्षा कक्ष को पूर्ण रूप से चयनित किया गया है. यहां परीक्षा देने के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं को हाथ धुलवा कर सैनिटाइज किया जा रहा है.

पढ़ेंः वंदे भारत मिशनः 3 फ्लाइट से 545 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे जयपुर

इसी के साथ ही हर एक छात्र-छात्रा की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. भीलवाड़ा में बोर्ड परीक्षा के लिए 143 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, कोरोना वायरस के चलते 3 परीक्षा केंद्र अतिरिक्त बनाए गए हैं. गुरुवार की परीक्षा को लेकर भीलवाड़ा में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूर्ण रूप से सतर्कता रखी गई है. हर विद्यार्थी के बीच सामाजिक दूरी भी रखी गई है. बिना मास्क के किसी भी परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

भीलवाड़ा. कोविड-19 के कारण बोर्ड परीक्षा 3 माह से अटकी हुई थी. गुरुवार को भीलवाड़ा जिले में 36 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा फिर से शुरू हुई. इसके साथ ही अभ्यर्थियों में चली आ रही है असमंजस की स्थिति समाप्त हो गई. भीलवाड़ा जिले के 36 परीक्षा केंद्रों पर 12वीं के 850 से अधिक छात्रों ने गणित की परीक्षा दी. भीलवाड़ा में बोर्ड परीक्षा के लिए 143 परीक्षा केंद्र बनाए गए.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुई बोर्ड परीक्षा

वहीं, कोरोना वायरस के चलते 3 परीक्षा केंद्र अतिरिक्त बनाए गए हैं. माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में इस बार 48 हजार 6 सौ से अधिक छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे. वहीं, दूसरी दसवीं बोर्ड की परीक्षा 26 हजार 6 सौ 89 बच्चे परीक्षा देंगे. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग के प्रधानाचार्य श्याम लाल खटीक ने कहा कि गुरुवार से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा की मौथ्स की परीक्षा है, जिसमें 850 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. वहीं परीक्षा कक्ष को पूर्ण रूप से चयनित किया गया है. यहां परीक्षा देने के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं को हाथ धुलवा कर सैनिटाइज किया जा रहा है.

पढ़ेंः वंदे भारत मिशनः 3 फ्लाइट से 545 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे जयपुर

इसी के साथ ही हर एक छात्र-छात्रा की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. भीलवाड़ा में बोर्ड परीक्षा के लिए 143 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, कोरोना वायरस के चलते 3 परीक्षा केंद्र अतिरिक्त बनाए गए हैं. गुरुवार की परीक्षा को लेकर भीलवाड़ा में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूर्ण रूप से सतर्कता रखी गई है. हर विद्यार्थी के बीच सामाजिक दूरी भी रखी गई है. बिना मास्क के किसी भी परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.