भीलवाड़ा. जिले में कोरोना कहर के बीच महात्मा गांधी चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई है. जिसके बाद मंगलवार को शहर के राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें 100 यूनिट ब्लड एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया. रक्तदान शिविर शहर के आजाद नगर स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित हुआ. रक्तदान शिविर में आमजन ने बढ़-चढकर हिसा लिया.
पढ़ें- भीलवाड़ा कलेक्टर ने साइकिल चलाकर लिया लॉकडाउन का जायजा
राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के नगर संघ चालक गणेश सुथार ने कहा कि कोरोना महामारी में कई मरीजों की रक्त की आवश्यकता हो रही है. ऐसे में कोरोना कहर और लॉकडाउन के बीच भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्त की खासी कमी दिखाई दे रही है. रक्त की कमी को पुरा करने के लिए हमने यह रक्तदान शिविर आयोजित किया.
लॉकडाउन लगने के कारण हमने इस बार कोई बड़ा आयोजन नहीं करके इस रक्तदान शिविर को एक छोटे आयोजन के रूप में मनाया है. जिसमें हमने 100 यूनिट रक्त जमा करने का लक्ष्य रखा है. भीलवाड़ा शहर के आजाद नगर स्थित महेश्वरी भवन में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर रक्तदान किया. यहां से प्राप्त होने वाले रक्त को नि:शुल्क जरूरतमंदों को दिया जायेगा.