भीलवाड़ा. चितौड़गढ़ रेल मार्ग स्थित ओवर ब्रिज के नीचे रविवार देर रात एक युवक मालगाड़ी के चपेट में आ गया. जिसके कारण युवक की मौत मौके पर ही हो गई. इस घटना के बाद मालगाड़ी के गार्ड ने तुरंत इसकी सूचना भीलवाड़ा स्टेशन पर दी . जिसके बाद सिटी कोतवाली थाना पुलिस और जीआरपी थाना पुलिस ने शव को शहर के महात्मा गांधी अस्पताल परिसर स्थित मोर्चरी में रखवाया. जहां सोमवार को मृतक का शव पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया जाएगा.
कोतवाली थाने के सबइंस्पेक्टर स्वागत सिंह ने कहा कि रविवार देर रात्रि को युवक की मालगाड़ी से कटने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवाया गया.
यह भी पढ़े: जम्मू कश्मीर : तावी नदी पर फंसे दो लोग, वायुसेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाया
बता दे कि शव की पहचान आजाद नगर निवासी अक्षय पुरी के रूप में हुई है. मृतक के पिता प्रदीप पुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अक्षय रविवार रात को 15 मिनट में वापस आने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा. इस पर हम ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी.