भीलवाड़ा. जिले के गंगापुर उपखंड क्षेत्र के सहाड़ा में हुई खाप पंचायत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो (Bhilwara Panchayat boycotted Family) में एक व्यक्ति को पैसे नहीं चुकाने के कारण उसको समाज से बहिष्कृत कर, उसका हुक्का पानी करने का फरमान सुनाया गया.
बताया जा रहा है कि गंगापुर उपखंड के सहाड़ा चौराहा पर रहने वाले माधव उर्फ माधु लाल भील ने बग्गा भील से वर्ष 2018 में कुछ रुपये उधार लिए थे. इसी बात को लेकर समाज के पंचों ने खाप पंचायत बुलाकर हथाई पर बैठकर सरेआम तुगलकी फरमान सुना दिया. जहां पंचों ने सामाजिक बहिष्कार का ऐलान करते हुए कहा कि 'माधुजी' का आना-जाना बंद है. उनको पंचों ने बुलाया और वह नहीं आए. उनका सब जगह आना- जाना, हुक्का-पानी बंद किया जा रहा है. इसके बाद खाप पंचायत में मौजूद सभी पंचों ने ताली बजाकर फैसले का समर्थन किया.
पंचों ने यह सुनाया फैसला: माधु भील को जाति समाज से बहिष्कृत करते हुए परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया. साथ ही पीड़ित परिवार पर 11000 रुपए का जुर्माना लगाते हुए कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति इस परिवार से संबंध नहीं रखेगा. माधु भील के परिवार पर रिश्तेदारी और समाज में आने जाने पर पूरी पाबंदी रहेगी. गांव के पनघट से पीने का पानी भी नहीं भर सकेगा. समाज का कोई भी व्यक्ति माधु लाल से बातचीत करेगा या उससे संबंध रखेगा तो उसे भी समाज से बाहर कर जुर्माना लगाया जाएगा. पंचों ने पीड़ित माधु को अपना पक्ष रखने का मौका तक नहीं दिया. खाप पंचायत के इस तुगलकी फरमान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यह था मामला: माधु भील गंगापुर के तहसीलदार और कार्यपालक मजिस्ट्रेट की गाड़ी का ड्राइवर है. पीड़ित ने बताया कि उसके खिलाफ 16 जून 2022 को आयोजित हुई खाप पंचायत में बहिष्कार का आदेश सुनाया गया. जिसके बाद वह 17 जून को गंगापुर पुलिस थाने गया लेकिन उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई. साथ ही उसे समझौता करने के लिए दबाव बनाया गया. इसके बाद उसने न्यायालय के माध्यम से इस्तगासा पेश कर समाज के 22 पंचों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश प्राप्त किया. वहीं इस मामले को लेकर गंगापुर पुलिस उप अधीक्षक मीणा ने कहा कि माननीय न्यायालय से इस्तगासा प्राप्त हुआ है. माधु भील का दूसरी पार्टी से पैसों का कुछ लेनदेन का मामला था. जिसपर भील समाज के कुछ लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने माधु के खिलाफ जाती से बहिष्कृत करने की बात कही. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.