भीलवाड़ा. जिले के नए पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाला. कार्यभार संभालने से पहले उन्होंने रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस जवानों से मुलाकात की. इस दौरान उनका ऑफिसर्स क्लब की ओर से स्वागत किया गया. इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
वहीं, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यभार संभालने के बाद शर्मा ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों से चर्चा की. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि थाने में आने वाले हर फरियादी को त्वरित न्याय और निष्पक्ष न्याय उनकी पहली प्राथमिकता होगी. साथ ही कहा कि हर मामले की सुनवाई की जाएगी और साथ ही कानूनी कार्रवाई पर जोर दिया जाएगा.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा को अपराध मुक्त करना ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. अपराध चाहे छोटा हो या बड़ा अपराधी को जल्द से जल्द शिकंजे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही कहा कि जिले में अपराध कम करने में आ रही समस्याओं को पुलिस टीम से चर्चा कर उपलब्ध संसाधनों से दूर करने के प्रयास किए जाएंगे. इसके अलावा जिले में लंबित प्रकरणों का समय रहते निस्तारण के प्रयास किए जाएंगे. साथ ही पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनकर उनका निवारण किया जाएगा.
भीलवाड़ा में बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए रैपिड रेस्पांस टीम का किया गठन..
प्रदेश में बर्ड फ्लू जैसी गंभीर बीमारी चल रही है. इसका संक्रमण भीलवाड़ा जिले के पशु-पक्षियों में नहीं फैले इसकी रोकथाम के लिए वन विभाग के उप वन संरक्षक ने रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है जो भीलवाड़ा जिले के तमाम प्रवासी पक्षी केंद्रों पर नजर रखेगी.