भीलवाड़ा. जहां एक तरफ कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. वहीं बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने एक अनोखा नवाचार किया है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर में अजमेर चौराहा के पास स्थित सब्जी मंडी में विशेष बैरिकेडिंग की गई है, जिससे सब्जी बेचने वाले और ग्राहक एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.
इसके साथ ही पुलिस द्वारा भी निरंतर सब्जी मंडी की रेकी की जा रही है, जिसमें यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करता हुआ नजर आता है तो उस पर कार्रवाई भी की जा रही है. वहीं पुलिस अधीक्षक के इस नवाचार के सफल होने पर यह पूरे शहर में लागू किया जाएगा, जिससे कि कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सके.
यह भी पढ़ेंः कोरोना से ठप पड़ी इंडस्ट्रीज की मदद के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार : भीलवाड़ा कलेक्टर
भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने कहा कि भीलवाड़ा निरीक्षण के दौरान हमने पाया कि सब्जी मंडियों में काफी भीड़ रहती है. इसके चलते हमने थाना प्रभारी से बातचीत करके भीलवाड़ा शहर के अजमेर चौराहे स्थित सब्जी मंडी में बैरिकेडिंग करवाई गई है, जिसमें सब्जी विक्रेता और ग्राहक के बीच सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहे और कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके. एसपी चंद्रा ने यह भी कहा कि यदि अगर यह नवाचार इस मंडी में सफल होता है तो यही चीज भीलवाड़ा शहर के विभिन्न इलाकों में इस्तेमाल की जाएगी, जिसके चलते संक्रमण पर काबू किया जा सके.