भीलवाड़ा. सुभाष नगर थाना पुलिस ने अंतराज्यीय चोर गैंग को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. भीलवाड़ा में इन लोगों ने हरियाणा, दिल्ली, भीलवाड़ा, करौली, उदयपुर में चोरी की है. चोरी किए गए रूपयों से चोरी के मुख्य सरगना ने अपने गांव में प्रधान का चुनाव भी लड़ा था.
सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया ने कहा कि 30 अगस्त को आरसी व्यास कॉलोनी निवासी कैलाश पोरवाल अपनी बेटी से मिलने मंदसौर गए थे. जब वे लौटकर आए तो मकान के ताले टूटे हुए थे और सोने-चांदी के आभूषण नदारद (UP thief gang arrested in Bhilwara) मिले. जिसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के संभल जिले के मुकन मौर्य, उसके भाई जितेन्द्र मौर्य और संजीव ठाकुर को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें. लाखों रुपए की नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 बदमाश गिरफ्तार
पूछताछ में यह बात सामने आई कि यह अंतराज्यीय चोर गिरोह अपने गांव अकरौली से दिल्ली रेलवे स्टेशन आते है. जहां चोरी करने की जगह वे ट्रेन से जाते हैं. जिसके बाद रेलवे स्टेशन की आस-पास की धर्मशाला में कमरा लेकर ठहरते है. वहीं रेकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.
इन तीनों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में चोरी, लूट, शराब के अलावा अन्य 20 मामले दर्ज हैं. राजस्थान में इन लोगों ने 16 वारदातों में शामिल होने की बात कबूली है. इनमें से एक जितेन्द्र मौर्य उत्तर प्रदेश का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है.