भीलवाड़ा. जिले की राक्षी ग्राम पंचायत चिरंजीवी योजना में पंजीकरण के लिए पहले पायदान पर पहुंच चुकी (Bhilwara gram panchayat tops Chiranjeevi Yojana) है. जहां राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, जिला कलेक्टर आशीष मोदी तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा विधायक कैलाश मेघवाल ने गुरुवार को शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र की राक्षी ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया.
उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 32.51 लाख लागत से निर्मित राजकीय संस्कृत प्राथमिक विधालय में नवनिर्मित कक्षा कक्षों, डीएमएफटी योजनान्तर्गत निर्मित राक्षी से भीमपुरा सड़क का लोकार्पण किया. इस दौरान ग्राम पंचायत राक्षी के जिले की प्रथम चिरंजीवी ग्राम पंचायत बनने पर संरपच मंजू देवी को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया. इस दौरान अपने संबोधन में राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने ग्राम पंचायतवासियों को शत प्रतिशत परिवारों के चिरंजीवी योजना में पंजीकरण के लिए बधाई दी. साथ ही कहा कि जिले की समस्त ग्राम पंचायतों को यह उपलब्धि मिलनी चाहिए.
वहीं जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन को महंगे उपचार से मुक्ति दिलाने के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की है. इसके माध्यम से आमजन को 10 लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार मिल रहा है. किडनी, हार्ट, लीवर ट्रांसप्लांट जैसे महंगे इलाज में 10 लाख की सीमा समाप्त कर दी गई है. साथ ही, 5 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा आईपीडी, ओपीडी में सभी प्रकार के उपचार निशुल्क कर दिए गए हैं.