भीलवाड़ा. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पंचायत राज, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, महिला और बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य पालन विभाग सहित आधा दर्जन विभागों के बारे में चर्चा की गई.
इस बैठक में चंबल पेयजल योजना का पानी भीलवाड़ा जिले के प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचाने का मुद्दा जिला परिषद सदस्य ने उठाया. जहां भीलवाड़ा जिले के आसींद, शाहपुरा और जहाजपुर क्षेत्र में चंबल का पानी ग्रामीण क्षेत्र में नहीं पहुंचने पर जिला परिषद सदस्य और प्रधान द्वारा यह मुद्दा उठाने के बाद अधिकारियों ने 2020 तक चंबल का पानी पूरे जिले में सप्लाई होने का आश्वासन दिया. वहीं आसींद से भाजपा विधायक जबर सिंह सांखला ने भी सरेरी गांव के दलित कॉलोनी में पानी नहीं पहुंचने का मुद्दा उठाया, जिस पर जल्द ही कॉलोनी में पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया गया.
यह भी पढ़े: पिता ने कारगिल युद्ध में पाक को सिखाया था सबक, बेटा है धोनी जैसा विकेटकीपर
जिले में इस साल हुई बारिश के कारण जो भी नुकसान हुआ था, उसको ठीक करवाने का भी मुद्दा उठाया गया. जिस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के एसी ने कहा कि बारिश का मौसम खत्म होते ही सभी रोड ठीक करवाए जाएगा.
वहीं मांडल से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने जिले के समस्त क्षेत्र में होटल का पानी रोड पर छोड़ने की पाबंदी का मुद्दा उठाया गया और कहा गया कि जिला परिषद की बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को उठाया जाए जिससे इस समस्या का सामाधान हो सकें.
यह भी पढ़े: छात्र संघ चुनाव 2019 में जानिए-कौन कहां से जीता...
बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और शाहपुरा से भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल ,मांडल से कांग्रेसी विधायक रामलाल जाट ,मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ,जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, आसींद विधायक जबर सिंह सांखला ,उप जिला प्रमुख रामचंद्र सेन सहित जिला स्तरीय अधिकारी और जिले के जिला परिषद सदस्य और प्रधान मौजूद रहे.