ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: सेना भर्ती की दौड़ शुरू... 3 हजार अभ्यर्थियों ने लिया भाग

भीलवाड़ा में शानिवार को सेना भर्ती दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें बारां और बूंदी जिले  के करीब 3 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया. वहीं यह सेना भर्ती 20 से 25 जुलाई तक चलेगी.

author img

By

Published : Jul 20, 2019, 10:20 AM IST

3 हजार अभ्यर्थियों ने लिया भाग

भीलवाड़ा. राजास्थान के भीलवाड़ा शहर में सुखाड़िया स्टेडियम में शानिवार को सेना भर्ती दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें बारां और बूंदी जिले के अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई. इस दौड़ के लिए 4 हजार 3 सौ 95 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें से करीब 3 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया.

3 हजार अभ्यर्थियों ने लिया भाग

इस सेना भर्ती में सैनिक सामान्य , सैनिक क्लर्क , स्टोरकीपर टेक्निकल , सैनिक तकनीकी , सैनिक नर्सिंग सहायक और सैनिक ट्रेड्समैन की भर्ती की जा रही है. वहीं पूरे ग्राउंड में सेना ने पोस्टर लगाकर अभ्यर्थियों को दलालों से सावधान रहने की बात कही.

यह सेना भर्ती 20 से 25 जुलाई तक चलेगी. वहीं 26 से 29 जुलाई तक सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल और दस्तावेज की जांच की जाएगी. आज इस दौड़ में बारां जिले के मांगरोल ,अंटा , अटरू , किशनगंज , शाहबाद, छबड़ा, छिपाबड़ोद और बूंदी जिले के हिंडोली ,नेनावा, इंद्रगढ़ , केशोरायपाटन और तालेड़ा तहसील के अभ्यर्थी शामिल हुए.

वहीं जानकारी के अनुसार सेना कार्यालय कोटा के कर्नल कुलदीप सिरोही ने बताया कि सेना भर्ती रैली पूर्ण पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाती है. भर्ती के लिए बिचोलियों से संपर्क न करें. वहीं सेना में भर्ती अभ्यर्थियों की योगिता और सेना के निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरने पर ही संभव है.वहीं सेना भर्ती है से वंचित रहे अभ्यर्थी मेघराज ने कहा कि दौड़ में मात्र 1 सेकंड से पीछे रह गया, लेकिन अगली बार अच्छी तैयारी करके सेना भर्ती के लिए आऊंगा.

भीलवाड़ा. राजास्थान के भीलवाड़ा शहर में सुखाड़िया स्टेडियम में शानिवार को सेना भर्ती दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें बारां और बूंदी जिले के अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई. इस दौड़ के लिए 4 हजार 3 सौ 95 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें से करीब 3 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया.

3 हजार अभ्यर्थियों ने लिया भाग

इस सेना भर्ती में सैनिक सामान्य , सैनिक क्लर्क , स्टोरकीपर टेक्निकल , सैनिक तकनीकी , सैनिक नर्सिंग सहायक और सैनिक ट्रेड्समैन की भर्ती की जा रही है. वहीं पूरे ग्राउंड में सेना ने पोस्टर लगाकर अभ्यर्थियों को दलालों से सावधान रहने की बात कही.

यह सेना भर्ती 20 से 25 जुलाई तक चलेगी. वहीं 26 से 29 जुलाई तक सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल और दस्तावेज की जांच की जाएगी. आज इस दौड़ में बारां जिले के मांगरोल ,अंटा , अटरू , किशनगंज , शाहबाद, छबड़ा, छिपाबड़ोद और बूंदी जिले के हिंडोली ,नेनावा, इंद्रगढ़ , केशोरायपाटन और तालेड़ा तहसील के अभ्यर्थी शामिल हुए.

वहीं जानकारी के अनुसार सेना कार्यालय कोटा के कर्नल कुलदीप सिरोही ने बताया कि सेना भर्ती रैली पूर्ण पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाती है. भर्ती के लिए बिचोलियों से संपर्क न करें. वहीं सेना में भर्ती अभ्यर्थियों की योगिता और सेना के निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरने पर ही संभव है.वहीं सेना भर्ती है से वंचित रहे अभ्यर्थी मेघराज ने कहा कि दौड़ में मात्र 1 सेकंड से पीछे रह गया, लेकिन अगली बार अच्छी तैयारी करके सेना भर्ती के लिए आऊंगा.

Intro:

भीलवाड़ा - कपड़ा नगरी भीलवाड़ा शहर में सुखाड़िया स्टेडियम में आज बारां और बूंदी जिले के अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई । सेना भर्ती को लेकर सेना के साथ ही प्रशासनिक और पुलिस विभाग चाक - चौबन्द व्यवस्थाएं की है दौड़ लगाने के लिए शुक्रवार देर शाम से ही अभ्यर्थियों का जमावड़ा स्टेडियम के आसपास लगना शुरू हो गया था आज की दौड़ में कुल 4 हजार 3 सौ 95 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से करीब 3 हजार अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई । सेना भर्ती रैली में सैनिक सामान्य , सैनिक क्लर्क , स्टोरकीपर टेक्निकल , सैनिक तकनीकी , सैनिक नर्सिंग सहायक तथा सैनिक ट्रेड्समैन की भर्ती की जा रही है वहीं पूरे ग्राउंड में सेना ने पोस्टर लगाकर अभ्यर्थियों को दलालों से सावधान रहने की बात कही ।



Body:

सेना भर्ती में 20 से 25 जुलाई तक विभिन्न जिले के अभ्यर्थियों ने की भर्ती प्रक्रिया दौड़ के साथ होगी 26 से 29 जुलाई तक सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल एवं दस्तावेज की जांच की जाएगी । आज बारा जिले के मांगरोल , अंटा , अटरू , किशनगंज , शाहबाद छबड़ा छिपाबड़ोद और बूंदी जिले के हिंडोली नेनावा इंद्रगढ़ , केशोरायपाटन , बूंदी और तालेड़ा तहसील के अभ्यर्थी दौड़ में शामिल हुए ।

वहीं जानकारी के अनुसार सेना कार्यालय कोटा के कर्नल कुलदीप सिरोही ने बताया कि सेना भर्ती रैली पूर्ण पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाती है भर्ती के लिए बिचोलियों से संपर्क ना करे तथा सावधान रहे । किसी के बहकावें या लालच में आकर किसी भी तरह के प्रलोभन मैं नहीं आए ना ही किसी को भर्ती के लिए धन प्रदान करें । सेना में भर्ती अभ्यर्थियों की योगिता तथा सेना के निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरने पर ही संभव है कर्नल कुलदीप ने यह भी बताया कि अभ्यर्थी जल्दी भोजन करके कम से कम 6 घंटे की नींद पूरी करें । सोच आदि से निवृत्त होकर अपने जरूरी दस्तावेज , फोटो प्रतियां साथ में रखे । बैग में पानी की बोतल तथा बिस्किट आदि साथ लेकर आए । साथ धैर्य और मेहनत पर विश्वास रखें ।

वहीं सेना भर्ती है से वंचित रहे अभ्यर्थी मेघराज ने कहा कि मैं दौड़ में मात्र 1 सेकंड से रह गया लेकिन अगली बार अच्छी तैयारी करके जरूर सेना में भर्ती होउंगा ।





Conclusion:

बाइट - मेघराज गुर्जर , सेना भर्ती से वंचित अभ्यार्थी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.