भीलवाड़ा. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद बनास नदी से दिन और रात के अंधेरे मे अवैध रूप से बजरी दोहन जारी है. नदी से बजरी के निकलने वाले ट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जहाजपुर एसडीएम और अधिकारियों की टीम के साथ बनास नदी के पेटे में जा पहुंचे. इस दौरान वहां पर बजरी के लगभग 50 ट्रैक्टर पेटे में थे. एसडीएम और अधिकारियों को देखते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया और ट्रैक्टर चालक बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए.
अधिकारियों ने रोकने का प्रयास किया तो एक ट्रैक्टटर चालक ने दुस्साहस दिखाते हुए एसडीएम के गार्ड और साथ खड़े अधिकारी पर ही ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास करते हुए ट्रैक्टर को भगाकर ले गया. ट्रैक्टर चालक की इस हरकत से वहां सनसनी फैल गई और अधिकारी आक्रोशित हो गए. एसडीएम की रिपोर्ट पर जहाजपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें- जयपुरः अपनी मांग मनवाने का अनूठा तरीका, डाक कर्मचारी दे रहे रात्रि कालीन धरना
एसडीएम उम्मेद सिंह सिंह ने बताया कि बनास नदी से अवैध बजरी दोहन करने वाले ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासनिक टीम नदी के पेटे में पहुंची. जहां कई ट्रैक्टर बजरी भरने के लिए खड़े थे. टीम को देखकर वह इधर-उधर भागने लगे. वहीं एक ट्रैक्टर चालक ने उनके गार्ड पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया और ट्रैक्टर को भगाकर ले गया. जिसे पुलिस भेजकर बाद में पकड़ लिया गया.
पढ़ें- प्रदेश में 700 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश, प्रतापगढ़ का आंकड़ा 1500 मिमी के पार
उन्होंने बताया कि कुल 6 टैक्टर जब्त किए गए हैं और मौके से लगभग 25 ट्रैक्टर भागने में सफल रहे हैं. उन्होंने बताया कि बजरी का अवैध दोहन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. मौके पर तहसीलदार, गिरदावर, पुलिस और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.