भीलवाड़ा. जिला परिवहन विभाग में कार्यरत एक गार्ड की सोमवार की सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई. NH-79 पर बाईपास रोड पर हजारी खेड़ा के निकट तेज रफ्तार से आए एक ट्रक ने कुचल दिया. जिसके कारण गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पर मौके पर पहुंची पूर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया है. परिवहन विभाग में यह पिछले डेढ़ साल में चौथी घटना है, जब एक गार्ड की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. राजस्थान एक्स सर्विसमैन को-ऑपरेटिव लिमिटेड के जिला को-ऑर्डिनेटर रणजीत सिंह चौहान ने कहा कि झुंझुनू निवासी एक्स आर्मी मैन राजेंद्र जाट को कंपनी की ओर से परिवहन विभाग में गार्ड के तौर पर लगाया गया था. सोमवार की सुबह जिला परिवहन अधिकारी ने फोन करके बताया कि उनके दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं ट्रक को जब्त कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें. बड़ा हादसाः उदयपुर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार 3 युवकों की मौत
दौसा में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां बजरी की अवैध खान ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में मालिक और मजदूर शामिल हैं. फिलहाल, बांदीकुई थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.