ETV Bharat / state

बीच सड़क पर युवती का हाई वोल्टेज ड्रॉमा, कार पर बरसाए पत्थर - युवती की दबंगई

Viral Video, भीलवाड़ा के अहिंसा सर्किल पर एक युवती ने आपसी विवाद के चलते बीच रास्ते में युवक की कार पर पत्थर बरसाए. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है.

girl high voltage drama
युवती का हाई वोल्टेज ड्रॉमा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2024, 10:16 AM IST

युवती का हाई वोल्टेज ड्रॉमा

भीलवाड़ा. शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र के अहिंसा सर्किल पर शनिवार रात एक युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां आपसी विवाद के चलते बीच रास्ते में युवती ने युवक की कार पर पत्थर बरसाए, जिसके कारण कार के शीशे टूट गए. इस संबंध में अभी तक भीमगंज थाने में किसी भी पक्ष ने मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है.

भीलवाड़ा शहर के भीमगंज थाना प्रभारी आशुतोष ने कहा कि शहर के अहिंसा सर्किल के पास मोहल्ले में आपसी विवाद के चलते एक युवती तेश में आ गई. युवती ने बीच रास्ते में ही कार पर पत्थर बरसाए, जिसके कारण कार का फ्रन्ट, पीछे व बाई तरफ के दोनों शीशे टूट गए. अभी तक इस संबंध में किसी भी पक्ष ने रिर्पोट दर्ज नहीं करवाई है.

इसे भी पढ़ें : अपनी मांगों को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़े कांग्रेस नेता, ढाई घंटे तक चला ड्रामा

सोशल मीडिया पर वीडियो बटोर रहा सुर्खियां : शहर के अहिंसा सर्किल के पास युवती की ओर से कार पर पत्थर बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. युवती की दबंगई की शहर में चर्चा हो रही है. प्रारंभिक तौर पर यह आपसी रंजिश बताई जा रही है. युवती बीच रास्ते में हाथों में बड़ा पत्थर उठाकर कांच पर फेंक रही थी, जिसका वीडियो रोड से गुजर रहे अन्य वाहन चालक और वहां मौजूद लोग बना रहे थे. इस दौरान मौके पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइस कर मामला शांत किया.

युवती का हाई वोल्टेज ड्रॉमा

भीलवाड़ा. शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र के अहिंसा सर्किल पर शनिवार रात एक युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां आपसी विवाद के चलते बीच रास्ते में युवती ने युवक की कार पर पत्थर बरसाए, जिसके कारण कार के शीशे टूट गए. इस संबंध में अभी तक भीमगंज थाने में किसी भी पक्ष ने मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है.

भीलवाड़ा शहर के भीमगंज थाना प्रभारी आशुतोष ने कहा कि शहर के अहिंसा सर्किल के पास मोहल्ले में आपसी विवाद के चलते एक युवती तेश में आ गई. युवती ने बीच रास्ते में ही कार पर पत्थर बरसाए, जिसके कारण कार का फ्रन्ट, पीछे व बाई तरफ के दोनों शीशे टूट गए. अभी तक इस संबंध में किसी भी पक्ष ने रिर्पोट दर्ज नहीं करवाई है.

इसे भी पढ़ें : अपनी मांगों को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़े कांग्रेस नेता, ढाई घंटे तक चला ड्रामा

सोशल मीडिया पर वीडियो बटोर रहा सुर्खियां : शहर के अहिंसा सर्किल के पास युवती की ओर से कार पर पत्थर बरसाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. युवती की दबंगई की शहर में चर्चा हो रही है. प्रारंभिक तौर पर यह आपसी रंजिश बताई जा रही है. युवती बीच रास्ते में हाथों में बड़ा पत्थर उठाकर कांच पर फेंक रही थी, जिसका वीडियो रोड से गुजर रहे अन्य वाहन चालक और वहां मौजूद लोग बना रहे थे. इस दौरान मौके पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइस कर मामला शांत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.