ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, 6 गिरफ्तार, 12 वाहन बरामद - बदमाश गिरफ्तार

भीलवाड़ा में शंभूगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए 12 वाहन बरामद किए गए हैं. आरोपियों से फिलहाल पूछताछ जारी है.

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह, BHILWARA NEWS
भीलवाड़ा में 6 वाहन चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 8:44 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की शंभूगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 9 ट्रैक्टर, एक बोलेरो कैंपर गाड़ी और 2 मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान कई वारदातों में खुलासे की संभावना है.

भीलवाड़ा में 6 वाहन चोर गिरफ्तार

पढ़ें: CM अशोक गहलोत ने BJP पर लगाए आरोप, कहा- गजेंद्र सिंह शेखावत को देना चाहिए इस्तीफा

शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह ने बताया कि कस्बे में आए दिन वाहन चोरी की वारदातें सामने आ रही थी. ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इन वारदातों पर लगाम लगाने के लिए गुलाबपुरा पुलिस उप अधीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी रामस्वरूप जाट सहित पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने साइबर सेल भीलवाड़ा के सहयोग से अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के मुख्य सरगना भगवान सिंह उर्फ राकेश सिंह रावत (निवासी-देवपुरा, मसूदा थाना, अजमेर) सहित 6 आरोपियों को शंभूगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए कुल 9 ट्रैक्टर, एक बोलेरो कैंपर और 2 मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है.

पढ़ें: Special: मानसून आया पर अच्छी बारिश की बाट जोह रहे किसान, अब तक नहीं हुई बुवाई

पुलिस के मुताबिक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के मुख्य सरगना ने भीलवाड़ा के अलावा अजमेर और राजसमंद में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है. उसके खिलाफ अजमेर के सिविल लाइन में एटीएम लूट, बदनौर थाने से तेल चोरी, मसूदा थाने से तेल चोरी, विजयनगर थाने से तेल चोरी और राजसमंद में वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान कई वारदातों में खुलासे की संभावना है.

भीलवाड़ा. जिले की शंभूगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर 9 ट्रैक्टर, एक बोलेरो कैंपर गाड़ी और 2 मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ के दौरान कई वारदातों में खुलासे की संभावना है.

भीलवाड़ा में 6 वाहन चोर गिरफ्तार

पढ़ें: CM अशोक गहलोत ने BJP पर लगाए आरोप, कहा- गजेंद्र सिंह शेखावत को देना चाहिए इस्तीफा

शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह ने बताया कि कस्बे में आए दिन वाहन चोरी की वारदातें सामने आ रही थी. ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इन वारदातों पर लगाम लगाने के लिए गुलाबपुरा पुलिस उप अधीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में थानाधिकारी रामस्वरूप जाट सहित पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने साइबर सेल भीलवाड़ा के सहयोग से अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के मुख्य सरगना भगवान सिंह उर्फ राकेश सिंह रावत (निवासी-देवपुरा, मसूदा थाना, अजमेर) सहित 6 आरोपियों को शंभूगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए कुल 9 ट्रैक्टर, एक बोलेरो कैंपर और 2 मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है.

पढ़ें: Special: मानसून आया पर अच्छी बारिश की बाट जोह रहे किसान, अब तक नहीं हुई बुवाई

पुलिस के मुताबिक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के मुख्य सरगना ने भीलवाड़ा के अलावा अजमेर और राजसमंद में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है. उसके खिलाफ अजमेर के सिविल लाइन में एटीएम लूट, बदनौर थाने से तेल चोरी, मसूदा थाने से तेल चोरी, विजयनगर थाने से तेल चोरी और राजसमंद में वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान कई वारदातों में खुलासे की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.