भीलवाड़ा. भीलवाड़ा में गुरुवार को एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है. जिले में कोरोना संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 1099 लोगों ने जांच करवाई थी. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीर खिंच दी है.
ऐसे में जिला प्रशासन ने अब सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. गुरुवार को कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों और वाटर पार्क के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया है.
पढ़ें- उपचुनाव का रण : कांग्रेस की मजबूत किलेबंदी, स्टार प्रचारकों के बाद हर सीट पर उतारेगी 100-100 प्रचारक
एसडीएम ओम प्रभा ने कहा कि भीलवाड़ा में कोरोना के लगातार केस बढ़ रहे हैं. संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है. ऐसे में SDM ने शहर में गुरुवार को अजमेर रोड पर नगर विकास न्यास के समीप स्थित राधे कचौरी पर अचानक निरीक्षण करने पहुंची. निरीक्षण के दौरान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन पाया गया. जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया.
इसके साथ ही फन सिटी वाटर पार्क में भी खुलेआम कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर उसे भी सीज कर दिया. ओम प्रभा ने यह भी कहा कि आने वाले समय में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए ऐसे ही कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.