ETV Bharat / state

आयुर्वेद पर बढ़ा विश्वास, भीलवाड़ा में ढाई लाख परिवार को 21 लाख औषधीय पौधे किये जाएंगे वितरित - राजस्थान हिंदी न्यूज

कोरोना काल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए लोग आर्युवेद का सहारा ले रहे हैं. इसी को देखते हुए भीलवाड़ा वन विभाग ने 21 लाख औषधीय पौधे वितरित करने का फैसला लिया है.

Bhilwara news, Rajasthan news
भीलवाड़ा में औषधीय पौधे होंगे वितरित
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 5:46 PM IST

भीलवाड़ा. विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दौर में लोगों को एलोपैथिक के साथ ही आयुर्वेद पर भी भरोसा बढ़ा है. जिसको देखते हुए भीलवाड़ा जिले में वन विभाग की ओर से वर्षा ऋतु में 21 लाख औषधीय पौधे ढाई लाख परिवारों में वितरित किए जाएंगे. जहां प्रत्येक परिवार में चार-चार किस्म के औषधीय पौधे (medicinal plants) वितरण किए जाएंगे. जिला उप वन संरक्षक ने कहा कि इन आयुर्वेदिक पौधों से निकलने वाली औषधि के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाने का आह्वान किया है. यहां भीलवाड़ा जिले में भी ढाई लाख परिवारों को वर्षा ऋतु में औषधीय पौधे वितरण किये जाएंगे. प्रत्येक परिवार में तुलसी, अश्वगंधा, कालमेंक और गिलोय के पौधे वितरण किए जाएंगे. इन पौधों से निकलने वाली औषधि के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है.

भीलवाड़ा में औषधीय पौधे होंगे वितरित

यह भी पढ़ें. मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना...एकता की मिसाल बने भीलवाड़ा के इस गांव के लोग, जानिए क्यों

उप वन संरक्षक और आईएफएस अधिकारी देवेंद्र प्रताप जागावत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने दो चीजें हमें समझा दी है. पहली बात ऑक्सीजन की उपलब्धता और दूसरी रोगों के प्रति रोग-प्रतिरोधक (immunity) क्षमता किस तरह बढ़ा सकते हैं. यह दोनों महत्वपूर्ण है. हमारे सौभाग्य की बात है कि दोनों के लिए राज्य सरकार गंभीर है. इसके लिए हम जो कार्य करने जा रहे हैं, वह दोनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा. औषधीय पौधे की आयुर्वेद में अपने आप में एक जीवनशैली है. आयुर्वेद के जो प्रोडक्ट हैं, उनका यूज करने में से रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है. राज्य सरकार ने इस वर्षा ऋतु में प्रदेश में अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाने के लिए आह्वान किया है.

वर्षा ऋतु में 21 लाख औषधीय पौधे लगाने की तैयारी

भीलवाड़ा जिले में भी अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाए जाएंगे. जिले में इस बार वर्षा ऋतु में 21 लाख औषधीय पौधे तैयार किए जा रहे हैं, जो ढाई लाख परिवारों को वितरित किए जाएंगे. प्रत्येक परिवार को दो-दो औषधीय पौधे वितरण किए जाएंगे. प्रत्येक परिवार में तुलसी, अश्वगंधा, कालमेंक और गिलोय के दो-दो पौधे वितरण किए जाएंगे. इस वर्ष वर्षा ऋतु में भीलवाड़ा जिले में भी काफी पौधे लगाए जाएंगे. जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. जिले में मनरेगा के तहत 2 लाख औषधीय पौधे वितरण किए जाएंगे, जो वन विभाग की ओर से निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें. Black Fungus का डर : हल्का सा शक होने पर भी अस्पताल में भर्ती हो रहे मरीज...जानिये क्या कहते हैं डॉक्टर

कोरोना के बाद आयुर्वेद पर भी विश्वास बढ़ा है. इस सवाल पर उप वन संरक्षक ने कहा कि कोरोना के बाद एलोपैथिक के साथ-साथ आयुर्वेद में भी विश्वास बढ़ा है. अतः मैं सभी से अपील करता हूं कि इस वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाएं. जिनकी औषधि के सेवन से प्रत्येक परिवार की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती हैं.

भीलवाड़ा. विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दौर में लोगों को एलोपैथिक के साथ ही आयुर्वेद पर भी भरोसा बढ़ा है. जिसको देखते हुए भीलवाड़ा जिले में वन विभाग की ओर से वर्षा ऋतु में 21 लाख औषधीय पौधे ढाई लाख परिवारों में वितरित किए जाएंगे. जहां प्रत्येक परिवार में चार-चार किस्म के औषधीय पौधे (medicinal plants) वितरण किए जाएंगे. जिला उप वन संरक्षक ने कहा कि इन आयुर्वेदिक पौधों से निकलने वाली औषधि के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाने का आह्वान किया है. यहां भीलवाड़ा जिले में भी ढाई लाख परिवारों को वर्षा ऋतु में औषधीय पौधे वितरण किये जाएंगे. प्रत्येक परिवार में तुलसी, अश्वगंधा, कालमेंक और गिलोय के पौधे वितरण किए जाएंगे. इन पौधों से निकलने वाली औषधि के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है.

भीलवाड़ा में औषधीय पौधे होंगे वितरित

यह भी पढ़ें. मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना...एकता की मिसाल बने भीलवाड़ा के इस गांव के लोग, जानिए क्यों

उप वन संरक्षक और आईएफएस अधिकारी देवेंद्र प्रताप जागावत ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने दो चीजें हमें समझा दी है. पहली बात ऑक्सीजन की उपलब्धता और दूसरी रोगों के प्रति रोग-प्रतिरोधक (immunity) क्षमता किस तरह बढ़ा सकते हैं. यह दोनों महत्वपूर्ण है. हमारे सौभाग्य की बात है कि दोनों के लिए राज्य सरकार गंभीर है. इसके लिए हम जो कार्य करने जा रहे हैं, वह दोनों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा. औषधीय पौधे की आयुर्वेद में अपने आप में एक जीवनशैली है. आयुर्वेद के जो प्रोडक्ट हैं, उनका यूज करने में से रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है. राज्य सरकार ने इस वर्षा ऋतु में प्रदेश में अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाने के लिए आह्वान किया है.

वर्षा ऋतु में 21 लाख औषधीय पौधे लगाने की तैयारी

भीलवाड़ा जिले में भी अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाए जाएंगे. जिले में इस बार वर्षा ऋतु में 21 लाख औषधीय पौधे तैयार किए जा रहे हैं, जो ढाई लाख परिवारों को वितरित किए जाएंगे. प्रत्येक परिवार को दो-दो औषधीय पौधे वितरण किए जाएंगे. प्रत्येक परिवार में तुलसी, अश्वगंधा, कालमेंक और गिलोय के दो-दो पौधे वितरण किए जाएंगे. इस वर्ष वर्षा ऋतु में भीलवाड़ा जिले में भी काफी पौधे लगाए जाएंगे. जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. जिले में मनरेगा के तहत 2 लाख औषधीय पौधे वितरण किए जाएंगे, जो वन विभाग की ओर से निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें. Black Fungus का डर : हल्का सा शक होने पर भी अस्पताल में भर्ती हो रहे मरीज...जानिये क्या कहते हैं डॉक्टर

कोरोना के बाद आयुर्वेद पर भी विश्वास बढ़ा है. इस सवाल पर उप वन संरक्षक ने कहा कि कोरोना के बाद एलोपैथिक के साथ-साथ आयुर्वेद में भी विश्वास बढ़ा है. अतः मैं सभी से अपील करता हूं कि इस वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक औषधीय पौधे लगाएं. जिनकी औषधि के सेवन से प्रत्येक परिवार की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती हैं.

Last Updated : Jun 14, 2021, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.