भीलवाड़ा. जिले की मंगरोप थाना पुलिस गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है. बताया जा रहा है कि ये शराब, पुलिस ने भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंडपिया पुलिस चौके के सामने नाकाबंदी के दौरान पकड़ी. शराब हरियाणा से गुजरात के लिए दूध के टैंकर की आड़ में ले जाई जा रही थी.
भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध शराब के खिलाफ भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर मंगरोप थाना पुलिस ने कार्रवाई की. जहां, नाकाबंदी के दौरान हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही रही 400 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की. पुलिस के मुताबिक मंगरोप थाना क्षेत्र के मंडपिया पुलिस स्टेशन के बाहर नाकाबंदी की गई. इस दौरान दूध के टैंकर की आड़ में 400 पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी.
नाकाबंदी के दौरान शंका के आधार पर जयपुर की ओर से आते हुऐ दूध टैंकर को रुकवाया गया और टैंकर की तलाशी ली गई तो टैंकर में अंग्रेजी ब्रांड की 400 पेटी शराब मिली. जिसकी बाजार में कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, मौके से ट्रक ड्राइवर जालौर निवासी मोहनलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है. जहां, चालक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उक्त शराब को हरियाणा से गुजरात में सप्लाई की जानी थी.