भीलवाड़ा. जिले के बदनोर थाना क्षेत्र में गुरुवार को अज्ञात लुटेरों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. ये घटना उस वक्त हुई जब बैंक कैशियर एक बैंक से दूसरे बैंक में 16 लाख कैश ले जा रहा था. फिलहाल, पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी करवाते हुए जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
कार सवार 2 लोगों ने लूट को अंजाम दिया : बदनोर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि भोपालपुरा निवासी धूनाराम भील बदनोर कस्बे में स्थित राजस्थान बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत हैं. वह बदनोर शाखा से कैश लेकर आसींद कस्बे में स्थित बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक की शाखा पहुंचे. यहां कैशियर ने बदनोर शाखा के लिए 16 लाख रुपए का कैश प्राप्त किया.
उन्होंने बताया कि इसके बाद बैंक कैशियर कैस लेकर आसींद से बदनोर के लिए रवाना हुआ. इसी दौरान बदनोर थाना क्षेत्र से गुजरने वाले भीलवाड़ा ब्यावर राजमार्ग पर नाहर मंगरा इलाके मे आसींद कस्बे की ओर से आ रही कार सवार 2 लोगों ने कैशियर की बाइक के आगे गाड़ी लगा कर 16 लाख रुपए का बैग लूट लिया.
पढ़ें : Jodhpur Crime News Theft: मात्र 4 घंटे में चोरों ने उड़ाया 50 तोला सोना व नकदी, जांच में जुटी पुलिस
कैशियर ने पुलिस को बताया : लूट का शिकार हुए कैशियर ने पुलिस को बताया कि अपराधी कार लेकर बदनोर से ब्यावर की ओर भाग गए. लूट की घटना के बाद तुरंत बदनोर थाना प्रभारी को सूचना दी. थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने कहा कि हम मौके पर पहुंचे. आसींद पुलिस और पुलिस उप अधीक्षक लक्ष्मण लाल भी मौके पर पहुंचकर जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जगह-जगह सीसीटीवी खंगाल रही है.
पढ़ें : Fake material seized: नामी कंपनी के नाम पर चल रहा था फर्जीवाड़ा, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा माल
पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी : लूट की घटना के बाद आसींद और बदनोर पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है. पुलिस आसींद कस्बे में स्थित बैंक से लेकर लूट की वारदात की जगह तक जहां-जहां भी रास्ते में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं सभी को खंगाल रही है.