झालावाड़. जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार को देर रात पति-पत्नी व उनके रिश्तदारों के बीच हुई खूनी झड़प में 11 लोग घायल हो गए. जिन्हें कस्बे के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया. जहां से गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. वहीं इस खूनी झड़प में घायल 11 लोगों में से 2 लोगों को कोटा के निजी हॉस्पिटल में रेफर किया गया है. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची.
मामले की जानकारी देते हुए भवानीमंडी एसएचओ रामनारायण ने बताया कि देर रात भवानीमंडी कस्बे की गरीब नवाज कॉलोनी में कांग्रेस पार्टी से पार्षद राजिक अंसारी व उनकी पत्नी सहित दोनों के रिश्तेदारों के बीच लाठी-डंडों से खूनी झड़प हो गई थी. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची व घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भवानीमंडी के प्राथमिक चिकित्सालय में पहुंचाया गया. वहीं मारपीट के दौरान घायल 11 लोगां में से 6 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया था.
पढ़ेंः दौसा : जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, 23 लोग हुए घायल
दो घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें कोटा के निजी हॉस्पिटल में रेफर किया है. वहीं खूनी झड़प के बाद दोनों पक्षो के बयानों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार इस घटना में बंटी अंसारी, साबिर अंसारी, रियाज अंसारी, आबिद अंसारी, साहाबुद्दी अंसारी, समीर अंसारी, राजिक अंसारी और कल्लू अंसारी के बयान दर्ज किए गए हैं. दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज करवाया है.