भरतपुर. जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र में फायरिंग से दिव्यांग घायल हो गया. दिव्यांग युवक रिक्शा से ईंट उतार रहा था और अचानक से फायरिंग की आवाज हुई. गोली युवक की हथेली को छेदती हुई रिक्शा में जा घुसी. कोई समझ ही नहीं पाया कि फायरिंग कहां हुई और गोली किधर से आई. घायल को आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.
चिकसाना थाना क्षेत्र के नगला खुशहाल निवासी नेम सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर को गली में इंटरलॉकिंग का काम चल रहा था. इंटरलॉकिंग के लिए कुछ ईंट कम पड़ गई, तो महिपाल पुत्र श्री सिंह से रिक्शा से ईंट उतारकर लाने को कहा. दिव्यांग महिपाल रिक्शा से ईंट उतार ही रहा था कि इतने में फायरिंग की आवाज हुई और गोली युवक की हथेली छेदती हुई पार निकल गई और रिक्शा में जा लगी. इससे युवक का हाथ लहूलुहान हो गया.
पढ़ें: Firing in Dholpur: शिक्षक के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
घायल दिव्यांग युवक महिपाल ने बताया कि काफी पता किया, लेकिन जानकारी ही नहीं मिल पाई कि गोली कहां से चली. आसपास काम करने वाले लोग इकट्ठा हो गए और देर तक ये पता लगाते रहे कि आखिर फायरिंग किधर से हुई. परिजनों ने घायल दिव्यांग युवक महिपाल को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां पर उसका उपचार चल रहा है. वहीं परिजनों ने थाना चिकसाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ फायरिंग करने का मामला दर्ज कराया है. उधर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है.