ETV Bharat / state

दो दिन, पांच खिताब और 170 पहलवान, जसवंत केसरी और जिला केसरी खिताब पर अशोक बांसरोली का कब्जा

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 8:41 PM IST

भरतपुर में गुरुवार को जसवंत केसरी दंगल का समापन हुआ. इस दौरान (Jaswant Kesari Dangal in Bharatpur) भरतपुर के पहलवान अशोक बांसरोली ने जसवंत केसरी और जिला केसरी का खिताब अपने नाम किया. इसी तरह जसवंत कुमार के फाइनल मुकाबले में सुशील दिल्ली विजई रहे. सभी विजेताओं और उपविजेताओं को सम्मानित किया गया.

जसवंत केसरी दंगल
जसवंत केसरी दंगल

भरतपुर. ऐतिहासिक श्री जसवंत प्रदर्शनी मेले में आयोजित दो दिवसीय जसवंत केसरी दंगल का गुरुवार (Wrestling competition in Bharatpur) को समापन हो गया. दंगल में 5 खिताबों पर 170 पहलवानों ने दमखम दिखाया. भरतपुर के पहलवान अशोक बांसरोली ने आशीष दिल्ली को हराकर जसवंत केसरी का खिताब हासिल किया. साथ ही अशोक बांसरोली ने जिला केसरी का खिताब भी जीता. पांच खिताबों के विजेता और उपविजेता पहलवानों को इनामी राशि, गुर्ज और पट्टा प्रदान कर सम्मानित किया.

जसवंत केसरी दंगल के आयोजक चुन्नी कप्तान ने बताया कि गुरुवार सुबह पांचों खिताबों के (Jaswant Kesari Dangal Final Match) दूसरे राउंड के मुकाबले हुए. दोपहर बाद सेमीफाइनल और शाम को फाइनल मुकाबले हुए. पहलवानों ने जमकर दांवपेच दिखाए. दंगल के दौरान हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे. सबसे महत्वपूर्ण खिताबी मुकाबला 1 लाख 1 हजार इनाम वाले जसवंत केसरी और जिला केसरी का रहा. जसवंत केसरी के फाइनल मुकाबले में अशोक बांसरोली ने आशीष दिल्ली को हराकर जीत हासिल की. जबकि जिला केसरी के फाइनल मुकाबले में अशोक बांसरोली विजेता व कुशपाल फुलवारा उपविजेता रहे.

अशोक बांसरोली और आशीष दिल्ली के बीच जसवंत केसरी का फाइनल मुकाबला

पढ़ें. भरतपुर में जसवंत केसरी दंगल का शुभारंभ, देश के 170 पहलवान दिखाएंगे दमखम

पढ़ें. भरतपुर के प्रसिद्ध भोजन थाली मेला का समापन, भारत केसरी उमेश पहलवान ने जीती आखरी गुर्ज की कुश्ती

इसी तरह जसवंत कुमार का फाइनल मुकाबला सुशील दिल्ली और पुनीत दिल्ली के बीच (Wrestler Ashok Bansroli won Jaswant Kesari title) रहा. इसमें सुशील दिल्ली विजई रहे. खिताबी मुकाबले में अतुल रोहतक तीसरे स्थान पर रहे. जसवंत किशोर खिताब की कुश्ती में अनिल हिसार विजेता, हेमंत कामां उपविजेता और रामकेश हिसार तीसरे स्थान पर रहे. सभी विजेताओं को आयोजन समिति के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने इनामी राशि, गुर्ज और पट्टा प्रदान कर सम्मानित किया. साथ ही सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

रतपुर में जसवंत केसरी दंगल का समापन

भरतपुर. ऐतिहासिक श्री जसवंत प्रदर्शनी मेले में आयोजित दो दिवसीय जसवंत केसरी दंगल का गुरुवार (Wrestling competition in Bharatpur) को समापन हो गया. दंगल में 5 खिताबों पर 170 पहलवानों ने दमखम दिखाया. भरतपुर के पहलवान अशोक बांसरोली ने आशीष दिल्ली को हराकर जसवंत केसरी का खिताब हासिल किया. साथ ही अशोक बांसरोली ने जिला केसरी का खिताब भी जीता. पांच खिताबों के विजेता और उपविजेता पहलवानों को इनामी राशि, गुर्ज और पट्टा प्रदान कर सम्मानित किया.

जसवंत केसरी दंगल के आयोजक चुन्नी कप्तान ने बताया कि गुरुवार सुबह पांचों खिताबों के (Jaswant Kesari Dangal Final Match) दूसरे राउंड के मुकाबले हुए. दोपहर बाद सेमीफाइनल और शाम को फाइनल मुकाबले हुए. पहलवानों ने जमकर दांवपेच दिखाए. दंगल के दौरान हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे. सबसे महत्वपूर्ण खिताबी मुकाबला 1 लाख 1 हजार इनाम वाले जसवंत केसरी और जिला केसरी का रहा. जसवंत केसरी के फाइनल मुकाबले में अशोक बांसरोली ने आशीष दिल्ली को हराकर जीत हासिल की. जबकि जिला केसरी के फाइनल मुकाबले में अशोक बांसरोली विजेता व कुशपाल फुलवारा उपविजेता रहे.

अशोक बांसरोली और आशीष दिल्ली के बीच जसवंत केसरी का फाइनल मुकाबला

पढ़ें. भरतपुर में जसवंत केसरी दंगल का शुभारंभ, देश के 170 पहलवान दिखाएंगे दमखम

पढ़ें. भरतपुर के प्रसिद्ध भोजन थाली मेला का समापन, भारत केसरी उमेश पहलवान ने जीती आखरी गुर्ज की कुश्ती

इसी तरह जसवंत कुमार का फाइनल मुकाबला सुशील दिल्ली और पुनीत दिल्ली के बीच (Wrestler Ashok Bansroli won Jaswant Kesari title) रहा. इसमें सुशील दिल्ली विजई रहे. खिताबी मुकाबले में अतुल रोहतक तीसरे स्थान पर रहे. जसवंत किशोर खिताब की कुश्ती में अनिल हिसार विजेता, हेमंत कामां उपविजेता और रामकेश हिसार तीसरे स्थान पर रहे. सभी विजेताओं को आयोजन समिति के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने इनामी राशि, गुर्ज और पट्टा प्रदान कर सम्मानित किया. साथ ही सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

रतपुर में जसवंत केसरी दंगल का समापन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.