भरतपुर. ऐतिहासिक श्री जसवंत प्रदर्शनी मेले में आयोजित दो दिवसीय जसवंत केसरी दंगल का गुरुवार (Wrestling competition in Bharatpur) को समापन हो गया. दंगल में 5 खिताबों पर 170 पहलवानों ने दमखम दिखाया. भरतपुर के पहलवान अशोक बांसरोली ने आशीष दिल्ली को हराकर जसवंत केसरी का खिताब हासिल किया. साथ ही अशोक बांसरोली ने जिला केसरी का खिताब भी जीता. पांच खिताबों के विजेता और उपविजेता पहलवानों को इनामी राशि, गुर्ज और पट्टा प्रदान कर सम्मानित किया.
जसवंत केसरी दंगल के आयोजक चुन्नी कप्तान ने बताया कि गुरुवार सुबह पांचों खिताबों के (Jaswant Kesari Dangal Final Match) दूसरे राउंड के मुकाबले हुए. दोपहर बाद सेमीफाइनल और शाम को फाइनल मुकाबले हुए. पहलवानों ने जमकर दांवपेच दिखाए. दंगल के दौरान हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे. सबसे महत्वपूर्ण खिताबी मुकाबला 1 लाख 1 हजार इनाम वाले जसवंत केसरी और जिला केसरी का रहा. जसवंत केसरी के फाइनल मुकाबले में अशोक बांसरोली ने आशीष दिल्ली को हराकर जीत हासिल की. जबकि जिला केसरी के फाइनल मुकाबले में अशोक बांसरोली विजेता व कुशपाल फुलवारा उपविजेता रहे.
पढ़ें. भरतपुर में जसवंत केसरी दंगल का शुभारंभ, देश के 170 पहलवान दिखाएंगे दमखम
इसी तरह जसवंत कुमार का फाइनल मुकाबला सुशील दिल्ली और पुनीत दिल्ली के बीच (Wrestler Ashok Bansroli won Jaswant Kesari title) रहा. इसमें सुशील दिल्ली विजई रहे. खिताबी मुकाबले में अतुल रोहतक तीसरे स्थान पर रहे. जसवंत किशोर खिताब की कुश्ती में अनिल हिसार विजेता, हेमंत कामां उपविजेता और रामकेश हिसार तीसरे स्थान पर रहे. सभी विजेताओं को आयोजन समिति के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने इनामी राशि, गुर्ज और पट्टा प्रदान कर सम्मानित किया. साथ ही सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.