भरतपुर. जिले के बयाना-बसेड़ी सड़क मार्ग पर सामरी मोड़ के समीप शनिवार को एक बिना नंबर के ट्रैक्टर की टक्कर से पत्थर भरने वाले मजदूर की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं परिजनों ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
गढ़ी बाजना थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह सामरी मोड़ के पास अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. मृतक की पहचान रुदावल थाना क्षेत्र के गांव नगला बारैठा निवासी रज्जन पुत्र चंदन जाटव के रूप में की गई.
जानकारी के अनुसार मृतक रज्जन पत्थर भरने का काम करता था. पुलिस ने सबको बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया, जहां से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ें- चौंकाने वाला खुलासा: भतीजे ने चाचा को मारने के लिए शराब में मिलाया था जहर...5 लोगों की हुई थी मौत
मृतक के परिजनों ने गढ़ी बाजना थाना में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज करके बिना नंबर के ट्रैक्टर और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है.