भरतपुर. बयाना रेलवे स्टेशन के पास एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. जीआरपी को सूचना मिलते ही कर्मचारी मौके पर पहुंचे और महिला के शव को बयाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखवाया. महिला की शिनाख्त होने पर परिजनों को मौके पर बुलाकर पोस्टमार्टम कराकर महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया. बयाना जीआरपी चौकी प्रभारी राम बाबू चौधरी ने बताया कि अवध एक्सप्रेस ट्रेन से एक महिला के कटने की सूचना मिली.
उसके बाद मौके पर पहुंचकर महिला के शव को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. मृतका की पहचान विडयारी पंचायत के गांव नगला छैला निवासी माया पत्नी अतरसिंह के रूप में की गई. जानकारी के अनुसार महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की थी.
यह भी पढ़े: किसान आंदोलन पर फिर दिलावर के बिगड़े बोल, कहा- ये दोगले लोग...सीएम गहलोत सहित कांग्रेस पर जमकर किया कटाक्ष
आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतका की पहचान होने के बाद जीआरपी ने परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे और चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.