भरतपुर. पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा है कि भरतपुर में बेरोजगारी की समस्या का कारण कुछ दबंग लोग हैं. जिन्होंने फैक्टरी सिमको जैसी बड़ी फैक्ट्री में उत्पादन प्रभावित कर दिया है. आज यह फैक्ट्री आंशिक रुप से संचालित हो रही है.
दरअसल, पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह शनिवार को कुम्हेर के जहांगीरपुर में आयुर्वेद स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ करने पहुंचे. जहां वे जनसुनवाई के दौरान स्थानीय लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए. जहांगीरपुर में आयुर्वेद स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ करने बाद लोगों को संबोधित करते हुए विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि भरतपुर में सबसे बड़ी फैक्टरी सिमको आंशिक रूप चल रही है, क्योंकि वहां भी कुछ गुंडे दादागिरी करते हैं. अब इसके लिए जनता को हमारा साथ देना पड़ेगा और उद्योगपतियों को विश्वास दिलाना पड़ेगा कि उनका पैसा और कारोबार सुरक्षित है. उनसे शर्त रखी जायेगी की वे भरतपुर के युवाओं को रोजगार देने में प्राथमिकता दें.
इसके बाद उन्होंने पानी की किल्लत पर बोलते हुए कहा कि 89 करोड़ रूपये की सिंचाई परियोजनाओं का प्रस्ताव बजट में शामिल करवाने के लिये राज्य सरकार को भेजा गया है. इसके अलावा जल संसाधन मंत्री बीड़ी कल्ला से 2 दिन पहले मुलाकात कर जिले की लम्बित सिचाई ओर पेयजल परियोजनाओं को जल्द पूर्ण करने का आग्रह किया है. उन्होंने विश्वाश दिलाया कि डींग कस्बे में 23 जून तक चम्बल का पानी पहुंच जाएगा. साथ ही कुम्हेर के 63 गांवों में चम्बल का पानी जल्द से जल्द पहुचाने के लिये ठेकेदार और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य में सरकार और केंद्र में बीजेपी सरकार है. इसलिए हमारे साथ पक्षपात होगा. वहीं उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार राजस्थान की हर समस्य के लिए केंद्र से संघर्ष करने को तैयार है. राज्य सरकार अपनी योजनाओं को लागू करने का हर संभव प्रयास करेगी.