भरतपुर. जिले के नदबई थाना क्षेत्र के गांव लुहासा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में करीब 6-7 हमलावर एक परिवार के लोगों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. इस दौरान गोद में बच्चा लिए महिलाएं उनको बचाने के लिए गुहार लगाती दिख रही हैं. पीड़ित पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर भर्ती कराया गया है. पीड़ित परिवार ने घटना के संबंध में नदबई थाने में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि हमलावरों में नदबई विधायक जोगिंदर अवाना का गनमैन संजय गुर्जर भी शामिल था.
8 के खिलाफ मामला दर्ज : नदबई थाना प्रभारी श्रवण पाठक ने बताया कि नदबई के गांव लुहासा निवासी जयराम ने नदबई थाने में वाजीतपुरा निवासी संजय गुर्जर, मुंशी, देवी सिंह, भरत, गुलजारी समेत करीब 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट में उसने आरोप लगाया है कि 31 मई को वो अपने परिजनों के साथ घर में बैठा था, तभी संजय गुर्जर और अन्य 7-8 लोग हाथों में लाठी- डंडा लेकर आ धमके और गाली-गलौच करने लगे.
पढ़ें. अलवर में युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
जमीन कब्जा करना चाहते थे आरोपी : परिवादी का आरोप है कि उन्होंने बीते दिनों एक जमीन की पैमाइश कराई थी. आरोप है कि संजय गुर्जर और उसके परिजन उस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. वे पीड़ित की ओर से जमीन की पैमाइश कराने से नाराज थे. इसी बात पर उन्होंने परिवादी पर हमला कर दिया. इस पूरी घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में 7-8 लोग लाठी डंडों से तड़बतोड हमला करते नजर आ रहे हैं.
नदबई विधायक के गनमैन पर भी आरोप : हमले में परिवादी जयराम, राजेंद्र, करतार और रामेश्वर घायल हो गए. करतार को गंभीर चोट आने के कारण उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि संजय गुर्जर नामक व्यक्ति सवाई माधोपुर में पुलिस कांस्टेबल के रूप में कार्यरत है और फिलहाल नदबई विधायक जोगिंदर अवाना का गनमैन लगा हुआ है. घटना का वीडियो प्राप्त हुआ है. दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.