कामां (भरतपुर). जिले के कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद नामांकन दाखिल कर दिए गए और 28 से सितंबर को मतदान होगा. जहां प्रत्याशियों द्वारा जमकर प्रचार प्रसार के दौरान नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लेकिन स्थानीय प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है. जबकि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अपनी एक अलग गाइडलाइन जारी की गई है. जिस की पालना कराने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की है. लेकिन सरपंच प्रत्याशियों द्वारा जमकर जलूस निकालकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि पंचायती राज चुनावों को लेकर चुनाव आयोग द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. जिस की पालना कराने की जिम्मेदारी नियुक्त की गई हैं. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 17 ग्राम पंचायतों में पहुंचकर सभी पर निगरानी करें. जो भी सरपंच प्रत्याशी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फिलहाल अभी तक किसी भी प्रकार की कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. अगर कोई सरपंच प्रत्याशी नियमों की पालना नहीं कर रहा है तो उसकी जांच कराई जाएगी और शिकायत प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ेंः अलवरः पंचायत चुनाव में कोरोना पॉजिटिव मरीज भी डाल सकेंगे वोट
सरपंच प्रत्याशी निकाल रहे हैं जुलूस सोशल मीडिया पर वीडियो हो रही है वायरल
कामां पंचायत समिति क्षेत्र की17 ग्राम पंचायतों में सरपंच प्रत्याशियों द्वारा जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है. कुछ जगह तो सरपंच प्रत्याशियों के पीछे-पीछे जुलूस में सैकड़ों की तादात में लोग शामिल हो रहे हैं और ट्रैक्टर ट्रॉली और गाड़ियों में सवार होकर जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. लेकिन इस और स्थानीय प्रशासन का बिल्कुल भी ध्यान नजर नहीं आ रहा और सरपंच प्रत्याशी अपनी सरपंची जीतने के चक्कर में यह भूल गए हैं कि देश में कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है.