डीग (भरतपुर). जिले के ग्राम हेलक के निवासियों ने सोमवार को हेलक स्टेशन मास्टर को रेल मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा. यह ज्ञापन हेलक में रेलवे लाइन के अंडर पास के काम को जल्द पुरा के लिए है. पिछले 3 सालों से रेलवे लाइन के अंडर पास का काम पूरा नहीं होने से लोगों को बरसात के समय अंडरपास के ऊपर से गाड़ियों को निकालना पड़ता है. जिससे जान का खतरा बना रहता है. पहले भी कई बार ऐसी वारदातें हो चुकी है. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों का इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं है.
बता दें कि कई बार ग्रामीण उच्च अधिकारियों को इस बारें में बोल चुके हैं. लेकिन उच्च अधिकारियों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. जिससे गस्साए ग्रामीणों ने हेलक के स्टेशन मास्टर को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
ये पढ़ें: भरतपुर: बाइक की टक्कर में दो सगे भाईयों की मौत
बता दें कि हेलक में रेलवे लाइन के अंडर पास का काम 3 साल से अटका हुआ है. ऐसे में बारिश के दिनों में लोगों को पटरियों के उपर से लाइन पार करना पड़ता है. ऐसा करना जोखिम से भरा हुआ है. यहां तक कि कई बार खतरनाक हादसे भी हुए है.
इस समस्या को लेकर गुस्साए लोगों ने ग्रामीणों ने स्टेशन मास्टर को ज्ञापन दिया. इस मौके पर कौशल बैंसला युवा मोर्चा भाजपा, हरविंदर सरपंच, राजेंद्र पूर्व सरपंच लाखन बैंसला और अन्य सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें. साथ ही ग्रामीणों ने जल्द अंडर पास का निर्माण नहीं किये जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी.