भरतपुर. एक साल से बिजली विभाग की लापरवाही से पेयजल संकट झेल रहे जिले के नगला भांड निवासी ग्रामीणों को आखिर राहत मिल गई है. ईटीवी भारत की ओर से पेयजल संकट के मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद बिजली विभाग जागा है. बिजली विभाग ने ट्रांसफॉर्मर की समस्या को दूर किया और अब ग्रामीणों को गांव के ही आरो प्लांट से शुद्ध पेयजल मिलना शुरू हो गया है.
लगवाया गया नया ट्रांसफार्मर
ग्रामीण संदीप कसाना ने बताया कि ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग ने आरओ प्लांट के लिए नया ट्रांसफॉर्मर रखवा दिया. जिससे अब एक साल से बंद पड़ा आरओ प्लांट भी शुरू हो गया है. अब ग्रामीणों को पेयजल के लिए एक किलोमीटर दूर पड़ोसी गांव सालावास नहीं जाना पड़ेगा.
पढ़ें: राजस्थान : ईटीवी भारत की खबर का असर, कालबेलिया कलाकारों तक पहुंची मदद
इसलिए परेशान थे ग्रामीण
गौरतलब है कि गांव में करीब डेढ़ हजार लोगों की आबादी है. गांव के पानी में अत्यधिक फ्लोराइड की वजह से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने दो साल पहले यहां आरओ प्लांट लगाया था. लेकिन करीब एक साल पहले चोर आरओ प्लांट के ट्रांसफॉर्मर को चोरी करके ले गए. तब से गांव का आरओ प्लांट बंद पड़ा था.
ईटीवी भारत का जताया आभार
एक साल से पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने ईटीवी भारत की ओर से उनकी समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित करने पर आभार जताया. पेयजल संकट दूर होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है.