ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां में ग्रामीणों ने गौतस्कर की पिटाई कर किया पुलिस के हवाले - gautaskar arrested in kaman

भरतपुर में कामां क्षेत्र का नोनेरा गांव जो उत्तर प्रदेश सीमा से लगा हुआ है. यहां सोमवार रात को ग्रामीणों ने गौतस्कर को गाड़ी सहित पकड़ लिया था. उसके बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी और जुरहरा थाने के अंतर्गत आने वाली नोनेरा चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों के हवाले कर दिया.

bharatpur news  kaman news  gautaskar in rajasthan  goutskari case  jurhara hospital news  nonera village news  villagers beat gautaskar  gautaskar arrested in kaman  etv bharat news
गौतस्कर की ग्रामीणों ने की पिटाई
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 11:28 PM IST

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र में गौतस्कर नोनेरा गांव से सटे उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कामरा गांव में ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, जिसकी ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. बाद में उनमें से एक गौ तस्कर की मौत हो गई. जहां उत्तर प्रदेश के कोसीकला थाना अधिकारी और राजस्थान के जुरहरा थानाधिकारी के इस घटना को लेकर पल्ला झाड़ रहे हैं. जबकि मृतक गौतस्कर का पोस्टमार्टम उत्तर प्रदेश के मथुरा में कराया गया.

गौतस्कर की ग्रामीणों ने की पिटाई

जुरहरा थानाधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को मिनी ट्रक के साथ पकड़कर उसकी पिटाई कर दी थी. वह अपनी गाड़ी भगाकर जुरहरा थाना क्षेत्र की सीमा में घुस आया था, जिसे नोनेरा गांव के ग्रामीणों ने पकड़कर लिया था और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. नोनेरा पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे जुरहरा के अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही जब्त की गई गाड़ी को ट्रैक्टर की सहायता से खींचकर थाने ले गए. उसके बाद संबंधित न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने गिरफ्तार किए गए आरोपी को पेश किया गया. जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.

वहीं, मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के कोसीकला के थानाधिकारी ने बताया कि यह घटना राजस्थान के नोनरा की है. जो गौतस्कर भागकर उत्तर प्रदेश में आ गया. जहां पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है और उसके पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है. घटना को लेकर किसी तरीके का अभी कोई मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना कौन से क्षेत्र की है. दोनों ही थाना अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की घटना नहीं होना बता रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः भरतपुरः हलैना और कैथवाड़ा में पुलिस और गौतस्कर भिड़े...तस्कर फायरिंग कर हुए फरार

बता दें कि ग्रामीणों द्वारा सौंपने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गौतस्कर को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार करते हुए मिनी ट्रक को जब्त कर लिया था. लेकिन मंगलवार को पता चला कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, वह गौतस्कर था. उसी समय पास के राज्य उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित कामां के गांव नोनेरा के पास कामर गांव जो मथुरा जिले में पड़ता है, वहां गौ रक्षकों ने गौतस्करों को पकड़ लिया था, जिसकी पिटाई कर दी थी और उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश के गौ रक्षकों ने गौ तस्करों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी, जिनमें से एक गौतस्कर गाड़ी लेकर फरार हो गया और कामां क्षेत्र की सीमा में घुस गया. जहां बॉर्डर पर स्थित गांव नोनेरा के ग्रामीणों ने तस्कर को पकड़ लिया और गाड़ी को भी पकड़ लिया व जुरहरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे संदिग्ध मानते हुए धारा- 151 में गिरफ्तार कर लिया और उसकी गाड़ी को जब्त कर लिया.

कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र में गौतस्कर नोनेरा गांव से सटे उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कामरा गांव में ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, जिसकी ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. बाद में उनमें से एक गौ तस्कर की मौत हो गई. जहां उत्तर प्रदेश के कोसीकला थाना अधिकारी और राजस्थान के जुरहरा थानाधिकारी के इस घटना को लेकर पल्ला झाड़ रहे हैं. जबकि मृतक गौतस्कर का पोस्टमार्टम उत्तर प्रदेश के मथुरा में कराया गया.

गौतस्कर की ग्रामीणों ने की पिटाई

जुरहरा थानाधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को मिनी ट्रक के साथ पकड़कर उसकी पिटाई कर दी थी. वह अपनी गाड़ी भगाकर जुरहरा थाना क्षेत्र की सीमा में घुस आया था, जिसे नोनेरा गांव के ग्रामीणों ने पकड़कर लिया था और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. नोनेरा पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे जुरहरा के अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही जब्त की गई गाड़ी को ट्रैक्टर की सहायता से खींचकर थाने ले गए. उसके बाद संबंधित न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने गिरफ्तार किए गए आरोपी को पेश किया गया. जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया.

वहीं, मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के कोसीकला के थानाधिकारी ने बताया कि यह घटना राजस्थान के नोनरा की है. जो गौतस्कर भागकर उत्तर प्रदेश में आ गया. जहां पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है और उसके पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है. घटना को लेकर किसी तरीके का अभी कोई मामला स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना कौन से क्षेत्र की है. दोनों ही थाना अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की घटना नहीं होना बता रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः भरतपुरः हलैना और कैथवाड़ा में पुलिस और गौतस्कर भिड़े...तस्कर फायरिंग कर हुए फरार

बता दें कि ग्रामीणों द्वारा सौंपने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गौतस्कर को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार करते हुए मिनी ट्रक को जब्त कर लिया था. लेकिन मंगलवार को पता चला कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, वह गौतस्कर था. उसी समय पास के राज्य उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित कामां के गांव नोनेरा के पास कामर गांव जो मथुरा जिले में पड़ता है, वहां गौ रक्षकों ने गौतस्करों को पकड़ लिया था, जिसकी पिटाई कर दी थी और उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश के गौ रक्षकों ने गौ तस्करों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी, जिनमें से एक गौतस्कर गाड़ी लेकर फरार हो गया और कामां क्षेत्र की सीमा में घुस गया. जहां बॉर्डर पर स्थित गांव नोनेरा के ग्रामीणों ने तस्कर को पकड़ लिया और गाड़ी को भी पकड़ लिया व जुरहरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे संदिग्ध मानते हुए धारा- 151 में गिरफ्तार कर लिया और उसकी गाड़ी को जब्त कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.